
MFC
बरेली। बहुत जल्द ही बरेली जंक्शन पर मल्टी फंक्शनल कॉम्प्लेक्स (Multi Functional Complex) की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। Indian Railway यहां पर खाली पड़ी जमीन पर एमएफसी का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें एक ही छत के नीचे रेस्त्रां, साइबर कैफे, खाने पीने की चीजों के साथ ही कई अन्य दुकानें भी होंगी। एमएफसी में जरूरत की सभी चीजें उपलब्ध होने के कारण किसी भी जरूरी चीज के लिए यात्रियों को इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। आपको बता दें कि ये जमीन कई वर्षों से खाली पड़ी थी, रेलवे ने इस ज़मीन के व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए इसे रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) को दिया था। अब आरएलडीए ने इस पर काम शुरू कर दिया है और जल्द ही यहां मल्टी फंक्शनल कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग कर तैयार हो जाएगी और टेंडर निकाल कर दुकानों का आवंटन किया जाएगा।
सुपर मार्केट बन जाएगा जंक्शन
जंक्शन पर बनने वाले मल्टी फंक्शनल कॉम्प्लेक्स सुपर मार्केट की तर्ज पर होगा, जिसमें रेस्टोरेंट, डारमेट्री, फ़ूड प्लाजा, कॉफी हाउस, साइबर कैफे, मेडिकल स्टोर के साथ ही तमाम जरूरत के सामान की दुकानें होंगी। इसका फायदा न सिर्फ यात्रियों को मिलेगा बल्कि आसपास के लोग भी इस मार्केट की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।
बढ़ जाएंगी यात्री सुविधा
लखनऊ-दिल्ली रेल लाइन पर पड़ने वाला Bareilly Jn एक महत्त्वपूर्ण स्टेशन है क्योंकि बरेली से लखनऊ और दिल्ली की दूरी करीब 250 किलोमीटर है। बरेली जंक्शन से होकर रोजाना 200 से ज्यादा ट्रेनें गुजरती हैं। बरेली जंक्शन से दिल्ली, गुजरात, देहरादून, जम्मू, गोरखपुर, इलाहाबाद, वाराणसी जैसे स्टेशनों के लिए ट्रेनें जाती हैं। रोजाना 30 हजार से ज्यादा यात्री बरेली जंक्शन से गुजरते हैं। ऐसे में एमएफसी के बन जाने से यात्रियों को काफी आराम हो जाएगा। कई बार ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को प्लेटफार्म पर ही इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में लोगों को खाने पीने के सामान से लेकर अन्य जरूरी सामान के लिए यात्रियों को बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब जल्द ही स्टेशन पर एमएफसी की सुविधा उपलब्ध हो जाने से यात्रियों को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
Updated on:
18 Dec 2017 05:02 pm
Published on:
18 Dec 2017 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
