scriptपेट्रोल पंप पर उधारी के विवाद में सेल्समैन से मारपीट, जान से मारने की धमकी, 6 पर एफआईआर | Patrika News
बरेली

पेट्रोल पंप पर उधारी के विवाद में सेल्समैन से मारपीट, जान से मारने की धमकी, 6 पर एफआईआर

कैंट क्षेत्र के बुखारा-फरीदपुर रोड स्थित पटेल फिलिंग स्टेशन पर उधारी को लेकर बवाल हो गया। आरोप है कि मिर्जापुर निवासी राजीव अपने साथियों संग पेट्रोल पंप पर पहुंचा और जबरन उधारी में डीजल भरवाया। पैसे मांगने पर पंप कर्मचारी से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

बरेलीJun 05, 2025 / 01:21 pm

Avanish Pandey

पेट्रोल पंप पर उधारी के विवाद में सेल्समैन से मारपीट(फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। कैंट क्षेत्र के बुखारा-फरीदपुर रोड स्थित पटेल फिलिंग स्टेशन पर उधारी को लेकर बवाल हो गया। आरोप है कि मिर्जापुर निवासी राजीव अपने साथियों संग पेट्रोल पंप पर पहुंचा और जबरन उधारी में डीजल भरवाया। पैसे मांगने पर पंप कर्मचारी से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
सुभाषनगर नेकपुर निवासी चेतन पटेल पुत्र डालचन्द्र वर्मा ने कैंट थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनका पेट्रोल पंप बुखारा-फरीदपुर मार्ग पर स्थित है। रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे राजीव पुत्र तेजराम, निवासी मिर्जापुर अपने चार-पांच साथियों सहित पंप पर पहुंचा और सेल्समैन अमन पटेल से उधारी में डीजल मांगने लगा। अमन द्वारा पहले के बकाया भुगतान की बात कहने पर राजीव गाली-गलौच पर उतर आया।

2000 रुपये का डीजल जबरन भरवाया

विरोध के बावजूद आरोपियों ने जबरन दो हजार रुपये का डीजल भरवाया और रुपये देने से इनकार कर दिया। रकम मांगने पर राजीव, धरमवीर पुत्र वेदराम व अन्य साथियों ने अमन पटेल पर लात-घूंसों और डंडों से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान अमन किसी तरह जान बचाकर मौके से भागा। वारदात के समय पंप पर मौजूद दूसरे सेल्समैन मुकेश व चौकीदार ढाकन ने भी घटना देखी। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

घटना सीसीटीवी में कैद

पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत कैंट थाने में की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर राजीव, धरमवीर समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा।

Hindi News / Bareilly / पेट्रोल पंप पर उधारी के विवाद में सेल्समैन से मारपीट, जान से मारने की धमकी, 6 पर एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो