
बेखौफ बदमाश: सर्राफ की गोली मार कर हत्या, हत्यारे फरार
बरेली। सुभाषनगर इलाके में बुधवार देर रात बदमाशों ने सर्राफ की गोली मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। हत्या की वारदात की सूचना डीआईजी और एसएसपी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसएसपी ने हत्यारों की गिरफ्तारी के टीम का गठन कर दिया है।
सुभाषनगर के रहने वाले कमल वर्मा की गणेश नगर इलाके में कमल ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। बुधवार रात वो जब दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक गोली चलाने वाले फरार हो चुके थे। घायल सर्राफ को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर सर्राफ को मृत घोषित कर दिया गया।
वारदात की जानकारी होने पर डीआईजी राजेश पांडेय और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसएसपी ने बताया कि बाइक सवार बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हुए है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
06 Feb 2020 08:16 am

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
