
मानसून की एंट्री के बाद यूपी के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। बरेली में मंगलवार की रात से बारिश की झड़ी लगी हुई है। भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों और लोगों के घरों में पानी भर गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
लगातार बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिलेभर में तेज बारिश का अनुमान जताया गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर अत्याधिक बारिश और जलभराव के कारण बुधवार को कक्षा एक से आठवीं तक के समस्त परिषदीय विद्यालयों, मान्यता प्राप्त एवं सभी बोर्ड के विद्यालयों का अवकाश घोषित कर दिया गया।
Updated on:
03 Jul 2024 04:32 pm
Published on:
03 Jul 2024 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
