आईपीएस डॉ सतीश कुमार पर हत्या का आरोप लगाया गया है। आईवीआरआई के वैज्ञानिक की मौत के बाद परिजनों का कहना है कि वैज्ञानिक की मौत का जिम्मेदार आईपीएस डॉ सतीश कुमार है।
बरेली में खाकी पर आरोप लगा है। मामला यह है कि आईवीआरआई के वैज्ञानिक की बेटी ने, लखनऊ एसडीआरएफ में कमांडिंग ऑफिसर के पद पर तैनात आईपीएस डॉ सतीश कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है। आईवीआरआई के रिटायर्ड वैज्ञानिक डॉ. रमेश चंद्र केसरी की बेटी ने IPS सतीश कुमार पर अपने पिता की हत्या का जिम्मेदार ठहराया है। वैज्ञानिक की बेटी ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री, डीजीपी और एडीजी जोन बरेली राजकुमार से की है।
डॉक्टर रमेश चंद्र केसरी आईवीआरआई में वैज्ञानिक थे और उनका लंबे वक़्त से अपने परिवार के से तकरार चल रहा था। डॉक्टर रमेश चंद्र केसरी इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित महानगर कॉलोनी में अकेले रह रहे थे। जब वो ज्यादा बीमार पड़ गए तो मोहल्ले के लोगो ने इस बात की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब इसकी जानकारी आईपीएस डॉ सतीश कुमार को हुई तो वो डॉक्टर रमेश चंद्र केसरी को अपने साथ लखनऊ ले गए और उनका इलाज करवाया। फिर उसके बाद वैज्ञानिक की मौत हो गई।
खबरों के अनुसार आईपीएस सतीश कुमार के वैज्ञानिक रमेश चंद्र गुरु थे। इस वजह से वो उनका बहुत सम्मान करते थे। वैज्ञानिक की मौत के बाद इस बीच वैज्ञानिक की पत्नी बेटी, बेटा सामने आए और उन्होंने आईपीएस सतीश कुमार पर वैज्ञानिक की हत्या का आरोप लगा दिया। वैज्ञानिक के परिवार ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर पुलिस के बड़े बड़े अधिकारियों से की है। घर के आसपास के लोगों का कहना है कि जब वैज्ञानिक बीमार पड़ते थे तो उनकी देखरेख परिवार वाले कोई भी नहीं करते थे। कॉलोनी के लोगों का यह भी कहना है कि वैज्ञानिक कुछ समय पहले बीमार पड़े तो आसपास के लोगों ने भी उनका इलाज कराया था।
वैज्ञानिक के मृत्यु बाद पत्नी, बेटा और बेटी महानगर कालोनी स्थित वैज्ञानिक के घर का ताला तोड़कर उसके घर में घुस गए। उस पर कब्जा कर लिया और घर को अंदर से ताला लगा लिया। मौके पर पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत के बाद भी उन्होंने गेट नहीं खोला। जिसके बाद पुलिस बैरंग लौट गई. उसके बाद आईपीएस के केयर टेकर ने वैज्ञानिक की पत्नी बेटा बेटी और 2 अज्ञात के खिलाफ थाना इज्जतनगर में मुकदमा दर्ज कराया है।
इस पूरे मामले में थाना इज्जत नगर के इंस्पेक्टर अरुण श्रीवास्तव में जानकारी देते हुए बताया कि जितेंद्र मौर्या ने एक शिकायत की है शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।