
दो दिन पहले भी वायरल हुआ था एक वीडियो
इससे पहले भी गेस्ट हाउस का वीडियो वायरल हो चुका है। जिसमें जाम छलकाए जा रहे थे। वीडियो के मामले में सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने कहा था कि वायरल वीडियो होने की जानकारी होने पर गुरुवार रात में ही वह सीओ सिटी बीएस वीर कुमार के साथ गेस्ट हाउस में जांच करने गए थे। मामले की जांच कराई गई तो पता चला कि पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रुके लोग पीडब्ल्यूडी के लेखा परीक्षक थे। वे लोग काम से लौटने के बाद रूम में बैठकर जूस पी रहे थे। तभी एक व्यक्ति अचानक आया और वीडियो बनाने लगा। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि जांच में शराब पीने की बात झूठी निकली है। गेस्ट हाउस में बगैर अनुमति के ठहरने पर पाबंदी लगा दी गई है।
41 सेकेंड के वीडियो ने खोली जिम्मेदारों की पोल
अब 41 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ है। जिसने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के जिम्मेदार अधिकारियों और वहां पर तैनात कर्मचारियों की पोल खोलकर रख दी है। हालांकि यह वीडियो कब का है, इसमें दिखे दोनों लोग कौन है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
Published on:
30 Jul 2023 08:19 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
