
बरेली। सपा में आपसी तनातनी एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। सपा कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत ने सपा के ही जिला उपाध्यक्ष समर्थ मिश्रा पर जानलेवा हमले की साजिश रचवाने का गंभीर आरोप लगाते हुए 8–10 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
रोहित का कहना है कि जिन लोगों ने सोमवार शाम उन पर हमला किया, वे अक्सर समर्थ मिश्रा के साथ देखे जाते हैं।
रोहित राजपूत ने बताया कि सोमवार शाम वह अपने घर पर थे, तभी कुछ अज्ञात युवक उन्हें किसी बहाने से बाहर बुलाकर ले गए। इसके बाद 8–10 हमलावरों ने अचानक हमला कर दिया, जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से मारा और एक युवक ने रिवाल्वर लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी।
रोहित ने बताया कि हमलावर उन्हें गंभीर रूप से घायल करना चाहते थे और मोहल्ले में भय व आतंक का माहौल पैदा करना उनका मकसद था। उन्होंने बताया कि इस हमले में उन्हें कई अंदरूनी चोटें आई हैं।
घटना के बाद सपा जिला उपाध्यक्ष समर्थ मिश्रा ने खुद पर लगे आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया। उन्होंने कहा, कि “रोहित राजपूत मेरे बड़े भाई जैसे हैं। मैं हमेशा उनका सम्मान करता हूं। पार्टी विरोधी तत्वों की साजिश है, जिससे मेरा नाम घसीटा जा रहा है। मुझे सूचना मिली है कि रोहित पार्टी छोड़ने की तैयारी में हैं और इसी कारण यह सब किया जा रहा है।”
बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि “रोहित राजपूत की तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों और नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच शुरू कर दी गई है। साक्ष्यों के आधार पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।”समर्थ मिश्रा के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, उनकी क्राइम हिस्ट्री भी काफी लंबी है, जिस कारण पुलिस ने जांच को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है।
संबंधित विषय:
Updated on:
16 Jul 2025 01:16 pm
Published on:
16 Jul 2025 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
