
बरेली। पुलिस के वीर जवानों के साहसिक और सराहनीय कार्यों को सम्मानित करने के लिये स्पेशल 26 ब्रेवरी अवार्ड का आयोजन फिनिक्स मॉल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक डॉ. राकेश सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 26 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। यह समारोह बरेली पुलिस के साहसी और कर्तव्यनिष्ठ कर्मियों को सम्मानित करने और उनके साहस को सलाम करने के लिए आयोजित किया गया। आईजी डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि इन पुलिसकर्मियों की बहादुरी और सेवा भावना से समाज सुरक्षित है। "यह पुरस्कार न केवल इन जांबाज पुलिसकर्मियों की वीरता का सम्मान है, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा भी है।" इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अंशिका वर्मा समेत अधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
31 Jan 2025 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
