बरेली। कैंट में गैस पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर तीसरी कक्षा के छात्र की मौत हो गई। छात्र बकरी चराते हुए शनिवार दोपहर गड्ढे के पास पहुंचा था। इसके बाद वह लापता हो गया। रविवार को सुबह उसका शव गड्ढे में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बकरी चराते हुए गड्ढे के पास पहुंचा, हो गया था लापता
कैंट थाना क्षेत्र के शिवनगर निवासी राजेंद्र का बेटा राहुल (9) प्राथमिक विद्यालय शिवनगर में कक्षा तीन का छात्र था। वह शनिवार दोपहर बकरी चराते हुए घर से करीब 200 मीटर दूर गैस पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे के पास पहुंचा था। इसके बाद वह लापता हो गया। काफी देर तक वह घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने मौके पर आकर जांच पड़ताल की।
पड़ोसी ने गहरे गड्ढे से निकाला छात्र का शव
रविवार सुबह करीब नौ बजे मृतक के पड़ोसी राम प्रकाश ने पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में राहुल का शव देखा तो उसने फौरन परिवार वालों को सूचना दी। शव को किसी तरह गड्ढे से बाहर निकाला गया। किसान यूनियन के नेता हुरेश की सूचना पर कैंट पुलिस भी पहुंच गई। कैंट इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
15 फीट गहरे गड्ढे में डूबा राहुल
परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पर बताया कि जिस गड्ढे में राहुल डूबा वह करीब 15 फीट है। राहुल के शव को निकालने में पड़ोसी को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ी।
चार बहनों का इकलौता भाई था मृतक
राहुल चार बहनों का इकलौता भाई था। उसकी मां नरमा की मौत हो चुकी है। पिता मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण कर रहे थे। बहने उसे रोज तैयार करके स्कूल पढ़ने के लिए भेजती थी।