23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहब्बत की खातिर शहनाज से बनी सुमन, बरेली की अनोखी लव स्टोरी

बरेली में मुस्लिम युवती ने हिंदू रीति-रिवाज से अजय से शादी कर ली है। हालांकि शहनाज का परिवार इस शादी के खिलाफ है।      

less than 1 minute read
Google source verification
sahnaz.jpg

शहनाज और अजय

बरेली से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। शहनाज नाम की मुस्लिम युवती को अजय से प्यार हो गया। शहनाज ने हिंदू धर्म को अपनाकर अजय से शादी कर ली है। यह मामला बरेली के सुभाषनगर का है। शहनाज और अजय में ऐसी मोहब्बत हुई कि शहनाज सुमन देवी बन गई।

विवाह से पहले शहनाज का शुद्धिकरण करवाया गया। इसके बाद शहनाज और अजय का हिंदू रीति रिवाज से विवाह करवाया गया। शहनाज का विवाह बरेली के मढ़ीनाथ में, अगस्त मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार ने करवाया है।


लड़की को घरवालों ने मारा-पीटा
सुमन देवी बनने के बाद शहनाज का कहना है कि उसकी हिंदू धर्म में गहरी आस्था है। उसने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाया है और बिना किसी दबाव के हिन्दू लड़के अजय से शादी की है। शहनाज ने अपने परिवार पर आरोप लगाया कि जब उन्हें हिन्दू लड़के के बारे मे पता चला तो उसको मारा-पीटा गया। अजय का कहना है कि वो दोनों शादी से खुश है। बस उन्हें लड़की के परिवार से खतरा है।


प्रेमी जोड़े को मिलेगी पुलिस सुरक्षा
बरेली के एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया का कहना है कि उनके पास एक नव वैवाहिक जोड़ा आया था। जिनका कहना है कि उन्होंने घरवालों के इच्छा के खिलाफ शादी की है। अब उन्हें लड़की के घरवालों से धमकी मिल रही है। लड़की मुस्लिम है और उनसे हिन्दू धर्म अपनाकर अपने दोस्त से शादी की है। इस पूरे मामले में जोड़े को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाएगी।