
आंवला की फैक्ट्री में काम करते थे आरोपी
सुभाषनगर थाना क्षेत्र के गणेश नगर गली नंबर 3 निवासी कुसुम शर्मा पत्नी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उनका परिवार आंवला की एक फैक्ट्री में लकड़ी के बर्तन बनाने का काम करते हैं। नेकपुर के दो युवक भी वहां काम करते थे। दोनों को किसी कारण फैक्ट्री से निकाल दिया गया। तब से वह दोनों नेकपुर स्टैंड पर वाहनों से अवैध उगाही करते हैं। आठ मई को दोनों आरोपियों ने उनके बेटे सोनू से मारपीट की थी। इस दौरान आरोपियों ने मिलकर खण्डहर में बंधक बनाकर पीटा।
थाना पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो एसएसपी से की शिकायत
इसकी शिकायत सोनू की मां ने सुभाषनगर पुलिस चौकी में की थी। पुलिस पर आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि दबंग महिला के परिवार को धमका रहे हैं। सोमवार को कुसुम ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की।
Published on:
22 May 2023 04:27 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
