
प्रेमनगर में किराए के कमरे में रहकर करता था चोरी
कोतवाली इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आलमगिरीगंज निवासी आशीष महरोत्रा ने 25 सितंबर को अज्ञात के खिलाफ गारमेंट की दुकान में चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी। विवेचना में मूल रूप से बिथरी चैनपुर के ग्राम रजऊ परसपुर निवासी विश्वनाथ उर्फ विष्णु का नाम प्रकाश में आया। वह वर्तमान में प्रेमनगर के ठलाव वाली गली विपिन लाला टेंट हाउस के घर के सामने भगवानदास के मकान में किराए पर रह रहा था। पुलिस ने विश्वनाथ उर्फ विष्णु को मठ की चौकी के पास मजदूरों वाले अड्डे से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 187000 रुपये बरामद किए।
इन चोरों की पुलिस को तलाश
पूछताछ में पता चला कि उसने भोजीपुरा के ग्राम चौपारा सुमाली निवासी रवि, इसी गांव का कुनाल और प्रेमनगर के भूड़ पटी वाली गली निवासी आशीष के साथ मिलकर चोरी की थी। वह इस समय फरार चल रहे है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर कोतवाली धर्मेंद्र सिंह, मठ की चौकी प्रभारी ओम कुमार, सिविल लाइन्स चौकी प्रभारी विनय कुमार, सुमित सैनी व शैलेंद्र सिंह मौजूद रहे।
Published on:
30 Sept 2023 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
