24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाखों की चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार, तीन फरार, पुलिस ने 187000 रुपये किए बरामद

बरेली। आलमगिरीगंज में गारमेंट की दुकान से लाखों की चोरी करने वाले एक शातिर को कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया। उसके तीन साथी फरार है। पुलिस ने उसके पास से एक लाख 87 हजार रुपये बरामद किए है। शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
chor.jpg

प्रेमनगर में किराए के कमरे में रहकर करता था चोरी

कोतवाली इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आलमगिरीगंज निवासी आशीष महरोत्रा ने 25 सितंबर को अज्ञात के खिलाफ गारमेंट की दुकान में चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी। विवेचना में मूल रूप से बिथरी चैनपुर के ग्राम रजऊ परसपुर निवासी विश्वनाथ उर्फ विष्णु का नाम प्रकाश में आया। वह वर्तमान में प्रेमनगर के ठलाव वाली गली विपिन लाला टेंट हाउस के घर के सामने भगवानदास के मकान में किराए पर रह रहा था। पुलिस ने विश्वनाथ उर्फ विष्णु को मठ की चौकी के पास मजदूरों वाले अड्डे से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 187000 रुपये बरामद किए।

इन चोरों की पुलिस को तलाश

पूछताछ में पता चला कि उसने भोजीपुरा के ग्राम चौपारा सुमाली निवासी रवि, इसी गांव का कुनाल और प्रेमनगर के भूड़ पटी वाली गली निवासी आशीष के साथ मिलकर चोरी की थी। वह इस समय फरार चल रहे है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर कोतवाली धर्मेंद्र सिंह, मठ की चौकी प्रभारी ओम कुमार, सिविल लाइन्स चौकी प्रभारी विनय कुमार, सुमित सैनी व शैलेंद्र सिंह मौजूद रहे।