scriptकार में नर्स की हत्या का प्रयास करने वाला प्रेमी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल | Patrika News
बरेली

कार में नर्स की हत्या का प्रयास करने वाला प्रेमी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

बरेली। भोजीपुरा क्षेत्र के एक मेडिकल कॉलेज में तैनात नर्स की हत्या का प्रयास करने के मामले में आरोपी अभय प्रताप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बरेलीNov 06, 2024 / 06:54 pm

Avanish Pandey

बरेली। भोजीपुरा क्षेत्र के एक मेडिकल कॉलेज में तैनात नर्स की हत्या का प्रयास करने के मामले में आरोपी अभय प्रताप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे मिलक इमामनगर गौटिया तिराहे से पकड़ा, जबकि उसके साथी मोनू की तलाश जारी है। कोर्ट में पेशी के बाद अभय को जेल भेज दिया गया।

नर्स की बहन ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराई थी एफआईआर

उत्तराखंड के किच्छा थाना क्षेत्र की निवासी युवती ने भोजीपुरा थाने में अपनी बहन के साथ हुए इस अपराध की रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार, नर्स की बहन का पिछले छह साल से आरोपी अभय प्रताप के साथ प्रेम संबंध था, जो उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा था। शादी के दबाव डालने पर अभय उसे टालता रहा। जब पीड़िता ने फिर से शादी का दबाव बनाया, तो अभय और उसके दोस्त मोनू ने उसे धोखे से कार में बिठाया और रस्सी से उसका गला दबाने का प्रयास किया। फिर उसके सिर पर कांच की बोतल से वार कर उसे चलती कार से बाहर फेंक कर फरार हो गए।

पीड़िता के खून से सने कपडे व फोन आरोपियों से बरामद

बुधवार को पुलिस टीम ने अभय प्रताप को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से खून से सने कपड़े, पीड़िता का मोबाइल, और घटना में इस्तेमाल वैगनार कार बरामद कर ली है। पुलिस फरार आरोपी मोनू की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। थाना प्रभारी प्रवीन सिंह सोलंकी ने कहा आरोपी अभय को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया है। मोनू की गिरफ्तारी के लिए हमारी टीम जुटी हुई है।

Hindi News / Bareilly / कार में नर्स की हत्या का प्रयास करने वाला प्रेमी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

ट्रेंडिंग वीडियो