
बरेली। डकैती की मास्टरमाइंड निकली शातिर इरम सैफी को पुलिस ने जेल भेज दिया। इरम ने ही अपने भाई के साथ मिलकर डकैती की योजना बनाई। डकैती की वारदात के बाद खुद ही डीजीपी समेत वरिष्ठ अधिकारियों को कॉल करके सूचना दी कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
28 जुलाई की रात नकटिया में शहनाज बानो के घर में घुसकर बदमाशों ने डकैती की। डकैती करने वाले पड़ोस के ही बदमाश निकले। पड़ोसी अर्श सैफी समेत चार बदमाशों और एक सराफ को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस ने अर्श सैफी उर्फ बल्लू की बहन इरम सैफी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में सामने आया की इरम का शहनाज बानो के घर से अच्छे संबंध थे।
शहनाज बानो की बेटी दीया यादव से भी इरम फोन पर खूब बात करती थी। इरम ने अपने भाई और सराफ के साथ मिलकर योजना बनाई। लूट की वारदात देने के बाद डीजीपी समेत वरिष्ठ अधिकारियों को कॉल करके सूचना दी कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इसकी मुख्य वजह यही रही कि इरम चाहती थी कि पुलिस उस पर शक न करे।
Updated on:
02 Aug 2024 01:48 pm
Published on:
02 Aug 2024 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
