बरेली

खुद को किंग ऑफ बरेली बताने वाले का तमंचा संग फोटो वायरल

बरेली। तमंचे के साथ एक युवक का फोटो वायरल हो गया। युवक ने तमंचे के साथ फोटो स्टेटस पर लगाकर खुद को किंग ऑफ बरेली बताया। इस मामले में ट्विटर हैंडल पर शिकायत की गई। जिसके बाद किला पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

less than 1 minute read
May 25, 2023

फिल्मी स्टाइल में खिंचवाया फोटो, स्टेटस पर लगाया

उप निरीक्षक राजकुमार ने किला थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 24 मई को चौकी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान पता चला कि सोशल मीडिया पर देवांश त्रिपाठी निवासी अलखनाथ मंदिर के पीछे नई बस्ती द्वारा अवैध शस्त्र लगाते हुए फोटो वायरल हो रहे हैं। युवक के स्टेटस पर लगी फोटो में वह तमंचे के साथ दिख रहा है। इसके साथ ही फोटो पर कैप्शन के रूप में लिखा गया है एक नए अंदाज में किंग ऑफ बरेली। जिस कारण मानव जीवन या किसी व्यक्ति की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। उन्होंने देवांश त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

ट्विटर हैंडल पर की गई शिकायत

इस फोटो को ट्विटर हैंडल पर समीर राजदा नाम के युवक ने बरेली पुलिस को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Published on:
25 May 2023 04:38 pm
Also Read
View All
सर्किट हाउस में टूटी सांसों की डोर, फरीदपुर विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का मेडिसटी हास्पिटल में हार्टअटैक से निधन

महाशिवरात्रि पर महकेगा बरेली, चौराहों पर दिखेगी शिव भक्ति, फूलों में उकेरे जाएंगे शिव प्रतीक, रुद्रावनम पार्क बनेगा आकर्षण

यूपी के इस जिले में तड़के मुठभेड़, पुलिस पर फायरिंग, सिपाही घायल, जवाबी कार्रवाई में दबोचा गया बदमाश, साथी फरार

बिहार की बेटियों पर शर्मनाक बयान, बरेली के हिस्ट्रीशीटर भाजपा में उत्तराखंड की मंत्री के पति पप्पू गिरधारी फिर विवादों में

7 करोड़ कूड़े में, कूड़ा वहीं का वहीं, बाकरगंज में नोट गलते रहे, कचरे का पहाड़ जस का तस

अगली खबर