30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला के बेटे और भतीजे ने की थी युवक की हत्या, मां से थे अवैध संबंध, जाने मामला

सीबीगंज थाना क्षेत्र के परधौली गांव में युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो नाबालिगों को जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक इनमें से एक की मां से युवक के अवैध संबंध थे। इससे परेशान किशोर ने ममेरे भाई के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification

बरेली। सीबीगंज थाना क्षेत्र के परधौली गांव में युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो नाबालिगों को जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक इनमें से एक की मां से युवक के अवैध संबंध थे। इससे परेशान किशोर ने ममेरे भाई के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी।

पंचायत में समझाने पर भी नहीं माना लोकेश

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि बुधवार रात युवक की गला दबाकर हत्या की गई थी। गुरुवार सुबह उसकी लाश सरसों के खेत में मिली थी। हत्या का मुख्य आरोपी 15 साल का किशोर है। पिता की मौत के बाद उसकी मां ने गांव में ही दूसरी शादी कर ली थी। बेटा भी उसके साथ चला गया। वह अपने सौतेले पिता को ही असली पिता मानता था। इस दौरान मां के गांव निवासी दूसरे युवक लोकेश से संबंध हो गए। वह तीन-चार बार उसकी मां को अपने साथ ले जा चुका था। पंचायत भी हुई, लेकिन वह नहीं माना। चार दिन पहले भी वह मां को साथ ले गया था।

दोस्त मां और युवक के संबंध को लेकर करते थे टिप्पणी

एसपी सिटी ने बताया कि मां पर बार- बार युवक के साथ जाने से हमउम्र लड़के उस पर टिप्पणी करते थे। इससे वह काफी आहत था। उसका ममेरा भाई 14 वर्षीय किशोर भी उसके घर पर ही था। दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची। वे शाम को बाइक लेकर युवक की तलाश में निकले। रात आठ बजे वह शराब के नशे में हाईवे से घर की तरफ आ रहा था। किशोर ने उससे अपनी मां के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह दूसरे गांव में है। तब किशोरों ने युवक को घुमाने के बहाने बाइक पर बैठा लिया। वे उसे अरहर के खेत में ले गए।

बेल्ट से गला कसकर की हत्या

किशोर ने पुलिस को बताया कि खेत में ममेरा भाई युवक को गिराकर उसके सीने पर बैठ गया। किशोर ने बेल्ट से गला कसकर उसकी हत्या कर दी। उसका मोबाइल फोन, चप्पल व बेल्ट आदि वहीं छिपा दिया। फिर शव को जिंदा शख्स की तरह बाइक पर बीच में बैठाकर सरसों के खेत के पास ले गए। बाइक खड़ी कर शव को घसीटते हुए सरसों के खेत में ले गए। वहां शव के ऊपर सरसों व घास डाल दी थी।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग