बरेली

बरेली में सोना चोरी करने वाली मुरादाबाद की तीन महिलाएं गिरफ्तार

सर्राफ की दुकान में ग्राहक बनकर आई महिलाओं के गैंग ने सोने की पायल, झुमकी और कैश पर हाथ साफ कर लिया। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। सिरौली पुलिस ने क्षेत्र से ही मुखबिर की सूचना पर चोरी करने वाली तीनों महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस उनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

less than 1 minute read
May 12, 2023


सर्राफ की दुकान में ग्राहक बनकर घुसी, दिखाई हाथ की सफाई

सिरौली से पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

बरेली। सर्राफ की दुकान में ग्राहक बनकर आई महिलाओं के गैंग ने सोने की पायल, झुमकी और कैश पर हाथ साफ कर लिया। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। सिरौली पुलिस ने क्षेत्र से ही मुखबिर की सूचना पर चोरी करने वाली तीनों महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने चोरी करने की बात कबूल की। पुलिस उनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
शिवपुरी के शंकर रस्तोगी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनकी सर्राफ की दुकान ग्राम गुरगांवा में है। यहां से महिला गैंग ने सोना चोरी किया था। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाली और महिला गैंग की तलाश कर रही थी। गुरुवार को पुलिस ने सूचना पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनका नाम मुरादाबाद के भदौड़ा डबल फाटक कटघर निवासी शीला, चम्पा और जयमाला है। आरोपी महिलाओं की निशानदेही पर उनके कब्जे से दो जोड़ी पायल, एक जोड़ी झुमकी व 11,330 रुपये बरामद किए। पुलिस ने बताया कि उनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक विजयपाल सिंह, कांस्टेबल विकास और मोनिका मौजूद रही।

Published on:
12 May 2023 02:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर