बरेली

कछला घाट पर गंगा स्नान करने गए 7 दोस्तों में से तीन डूबे, दो की मौत, एक को सुरक्षित निकाला

उझानी में बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने आए सात दोस्तों की टोली में से तीन युवक गंगा की तेज धार में बह गए। शोर मचाने पर पीएसी के गोताखोरों ने एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि दो अन्य को बाहर निकालने तक उनकी मौत हो चुकी थी।

2 min read
May 12, 2025

बदायूं। उझानी में बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने आए सात दोस्तों की टोली में से तीन युवक गंगा की तेज धार में बह गए। शोर मचाने पर पीएसी के गोताखोरों ने एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि दो अन्य को बाहर निकालने तक उनकी मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद घाट पर हड़कंप मच गया।

हाथरस जिले के मुड़सान थाना क्षेत्र के नगला अन्नी और पास के गांव के सात युवक सोमवार को कछला घाट पर गंगा स्नान के लिए आए थे। दोपहर करीब दो बजे स्नान करते समय 24 वर्षीय विनय पुत्र चंद्रवीर, 25 वर्षीय सौरभ पुत्र राजू और 22 वर्षीय दिनेश गहराई में चले गए। तीनों को डूबता देख साथ आए अन्य दोस्तों ने शोर मचाया।

पीएसी के गोताखोरों ने एक को सुरक्षित बाहर निकाला

मौके पर मौजूद पीएसी के गोताखोर तत्काल मोटरबोट से मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। दिनेश को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि विनय और सौरभ को करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला गया। दोनों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्साधीक्षक डॉ. राजकुमार गंगवार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एसडीएम और सीओ ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

हादसे की सूचना पर एसडीएम मोहित कुमार और सीओ शक्ति सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने साथ आए युवकों से घटना की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा रेलवे पुल से करीब 100 मीटर पश्चिम दिशा में हुआ, जहां श्रद्धालुओं की भीड़ अपेक्षाकृत कम थी।

पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था विनय

मृतक विनय पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था, जबकि सौरभ बीए अंतिम वर्ष का छात्र था। पोस्टमार्टम के लिए दोनों के शव भेज दिए गए हैं। अस्पताल में दोस्त पंकज ने सौरभ का हाथ पकड़कर भावुक स्वर में कहा, यह अभी जिंदा है, किसी बड़े अस्पताल ले चलो। पुलिसकर्मियों ने उसे समझाकर शांत किया। घाट पर मातम का माहौल बना रहा।

Also Read
View All
80 प्रत्याशियों की आज अग्निपरीक्षा… बरेली बार एसोसिएशन चुनाव में कांटे की टक्कर, 2736 मतदाता करेंगे भविष्य तय

16 साल के दलित लड़के को नंगा कर के बेरहमी से पीटा; 15 जनवरी तक जान से मारने की धमकी; केस में क्या है अपडेट?

शत्रु संपत्तियों से पाकिस्तान का कनेक्शन खत्म, भारत सरकार के कब्जे में आईं, 120 संपत्तियां मुंबई के नाम, ठिरिया में 9 पकड़ी गईं

हिंदू जागरण मंच के युवा नेता को बंधक बनाकर पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

अफीम की खेप लेकर बरेली पहुंचे कंडे मुंडा–बल्का मुंडा, झारखंड के पहाड़ी इलाकों में करते थे अवैध खेती, एएनटीएफ ने ऐसे दबोचा

अगली खबर