बरेली

इज्जतनगर में पिता की गोद से छीनकर दो साल की मासूम की हत्या

बरेली। इज्जतनगर के अहलादपुर में मुकदमा वापस न लेने पर गुस्साए आरोपियों ने परिवार को घर में घुसकर पीटा। पिता की गोद से दो साल की बच्ची को छीन लिया। बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने आरोपियों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।

less than 1 minute read
May 25, 2023

मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे आरोपी

इज्जतनगर के अहलादपुर मौहरनिया निवासी राजन ने बताया कि गांव के ऋषिपाल और अनिकेत से उनके भाई छोटू का पुराना विवाद चल रहा है। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ। आरोपी मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। इसी रंजिश को लेकर बुधवार देर रात दोनों आरोपी अपने साथियों के साथ तमंचे और लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस आए। मारपीट के दौरान अनिकेत ने उनकी गोदी से उनकी दो साल की बेटी कंचन को छीन लिया। मारपीट में राजन, छोटू और उन्हें व परिवार के सदस्यों के चोट आई। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। कंचन के कुछ न बोले पर परिजन घबरा गए वह फौरन ही अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतका के ताऊ को पीटकर किया घायल

मृतका के ताऊ छोटू ने पोस्टमार्टम हाउस पर घायल अवस्था में बताया कि आरोपियों से उनका विवाद हुआ था। वह दो साल पहले दूध लेकर जा रहे थे। आरोपियों की भैंस की टक्कर लगने से दूध गिर गया। विरोध पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की थी। बुधवार को भी आरोपियों ने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। विरोध करने पर उनके साथ दोबारा मारपीट कर घायल कर दिया।

Published on:
25 May 2023 02:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर