बरेली

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो पोस्ट करने पर दो युवक गिरफ्तार, लंगड़ाते हुए गए जेल

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो और पोस्ट साझा करना दो युवकों को महंगा पड़ गया। फरीदपुर और देवरनियां थाना क्षेत्रों में सामने आए दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

2 min read
May 14, 2025

बरेली। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो और पोस्ट साझा करना दो युवकों को महंगा पड़ गया। फरीदपुर और देवरनियां थाना क्षेत्रों में सामने आए दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो की पोस्ट

पहला मामला फरीदपुर थाना क्षेत्र का है, पदारथपुर गांव निवासी डंपी उर्फ फखरुद्दीन ने पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था। इस वीडियो व उसके सोशल मीडिया अकाउंट का स्क्रीनशॉट लेकर लोगों ने ट्वीट कर पुलिस से शिकायत की। उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। बरेली पुलिस ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए फरीदपुर पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पाकिस्तान का झंडा लहराते हुए वीडियो पोस्ट

दूसरा मामला देवरनियां थाना क्षेत्र के गांव गिरधरपुर का है, जहां रहने वाले मोहम्मद साजिद ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में कुछ युवक हरे रंग का झंडा लहराते हुए पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। यह वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों ने इसकी भी शिकायत एक्स पर पुलिस से की। देवरनियां थाने के एसएसआई नवदीप कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साजिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। रविवार रात को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

एसपी साउथ अंशिका वर्मा का बयान

एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर साइबर सेल को जांच सौंपी गई। प्राथमिक जांच में फखरुद्दीन के खिलाफ लगाए गए आरोप सही पाए गए। आरोपी को चिन्हित कर फरीदपुर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दूसरे मामले के आरोपी को पुलिस रविवार को ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Also Read
View All
राष्ट्रीय युवा दिवस पर कल होगी कैंट बोर्ड की मिनी मैराथन, 872 धावक दिखाएंगे दमखम, पर्यावरण संरक्षण पर रहेगा फोकस

दिन रात मेहनत मजदूरी कर बनवाया दरोगा, वर्दी पहनते ही बदले तेवर, कराया मुकदमा, दरोगा पत्नी ने किया ऐसे पलटवार

इंटरसिटी और आला हजरत की बदलेगी टाइमिंग, बरेली से दिल्ली जाने वाले यात्री खास ध्यान दें, रूट बदलने पर होंगे बदलाव

न्यायिक दौरे पर बरेली पहुंचे हाईकोर्ट के जस्टिस अब्दुल शाहिद, सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर, निजी आयोजन में की शिरकत

यूपी के इस जिले में चारपाई पर खून से लथपथ मिला युवक का शव, पत्नी पर हत्या की आशंका, जानिए पूरा मामला

अगली खबर