30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rains : बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और संभल समेत कई जिलों में झमाझम बारिश, बिजली गिरने की चेतावनी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य जिलों में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बरेली मंडल में पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और संभल सहित आसपास के इलाकों में मंगलवार रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

2 min read
Google source verification

बरेली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य जिलों में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बरेली मंडल में पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और संभल सहित आसपास के इलाकों में मंगलवार रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बुधवार सुबह से पूरे क्षेत्र में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिससे लोगों को भीषण उमस और गर्मी से राहत मिली है।

मौसम विभाग ने बरेली समेत 20 से अधिक जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। इन जिलों में 70 मिमी से अधिक बारिश के साथ तेज हवाओं और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

बारिश से राहत, पर खतरा भी

बीते 24 घंटों में संभल में 122 मिमी, बदायूं में 190 मिमी, जबकि बरेली और शाहजहांपुर में औसतन 80 से 100 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
रायबरेली सबसे अधिक वर्षा वाला जिला रहा जहां 202 मिमी बारिश हुई, इसके बाद बदायूं, अयोध्या (151 मिमी) और बाराबंकी (140 मिमी) रहे।

तापमान में गिरावट, बढ़ी नमी

लगातार बारिश के चलते अधिकतम तापमान में 7 से 9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर में दिन का तापमान 27 से 29 डिग्री तक पहुंच गया है, जो सामान्य से काफी कम है।
वहीं, आद्रता (ह्यूमिडिटी) का स्तर 90 से 94 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जिससे हवा में घुली नमी साफ महसूस की जा सकती है।

कब तक चलेगा बारिश का दौर?

मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार, अगले 3 से 4 दिन तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी। बरेली, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और आसपास के क्षेत्रों में 6 अगस्त तक लगातार बारिश की संभावना है।

बिजली गिरने का खतरा, सतर्क रहने की सलाह

बरेली और आसपास के जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई हैं।
मौसम विभाग ने लोगों से खुले खेतों, पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे खड़े होने से बचने की अपील की है।
गांवों और देहात क्षेत्रों में पशुपालकों और किसानों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

ऑरेंज अलर्ट वाले जिले

बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, मेरठ, बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, शामली, कासगंज, बहराइच सहित कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट प्रभावी है।

येलो अलर्ट वाले जिले

लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर सहित 30 से अधिक जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग