
डॉ. आशीष गोयल(फाइल फोटो)
बरेली। यूपी पावर कारपोरेशन (यूपीपीसीएल)के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने बरेली पहुंचकर मंडलीय समीक्षा बैठक में अफसरों की क्लास लगा दी। मोहर्रम में 24 घंटे ब्रेकडाउन करने वाले अफसरों से जवाब तलब किया। अधिकारियों को वार्निंग देते हुए कहा कि बिजली सप्लाई की व्यवस्था न बिगड़े। थोड़ी भी लापरवाही हुई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
विकास भवन सभागार में शुक्रवार को वन मंत्री डा. अरूण कुमार, सांसद छत्रपाल गंगवार, विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, मेयर डा. उमेश गौतम, जिला पंचायत की अध्यक्ष रश्मि पटेल, अनिल कुमार वरिष्ठ भाजपा नेता ने बिजली निगम अफसरों के साथ बैठक करते हुए उन्हें जमकर हड़काया था। जनप्रतिनिधियों ने मोहर्रम में घंटों की बिजली कटौती का मुददा भी उठाया था। ऊर्जा मंत्री और पावर कारपोरेशन के चेयरमैन से इस मामले की शिकायत की। मोहर्रम के लिए 24 घंटे ब्रेकडाउन होने पर नाराजगी जताई।
रविवार को भी यही मुद्दा चेयरमैन की समीक्षा बैठक में उठा। संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा गया। साथ ही शाहजहांपुर के एक्सईएन को प्रजेंटेशन सही से न करने पर फटकार लगाई।
उपभोक्ताओं को न करें परेशान, बिजली सप्लाई व्यवस्था हो बेहतर
समीक्षा बैठक में चेयरमैन ने कहा कि सबसे ज्यादा खराब स्थिति शहरी क्षेत्र की मिली। उपभोक्ताओं को परेशान न किया जाए। कांवड़ यात्रा वाले मार्गों पर बिजली सप्लाई की व्यवस्था बेहतर करें। साथही आपूर्ति और मांग का आंकलन तय करने और व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उपकेंद्रों पर स्थिति को लेकर निरीक्षण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
एक्शन के लिए रहें तैयार
समीक्षा बैठक में डॉ. आशीष गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगली बार आने पर यही व्यवस्था मिला तो एक्शन लिया जाएगा। कहा कि उपभोक्ताओं के प्रति व्याहार ठीक रखें। ज्यादा से ज्यादा बकाया बिलों को वसूली करें।
Updated on:
21 Jul 2024 07:25 pm
Published on:
21 Jul 2024 07:20 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
