scriptसतर्कता जागरूकता सप्ताह : एडीजी बोले ‘‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’’ | Patrika News
बरेली

सतर्कता जागरूकता सप्ताह : एडीजी बोले ‘‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’’

केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा चलाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत एडीजी जोन रमित शर्मा ने शनिवार दोपहर को ‘‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’’ विषय पर कार्यालय सभागार में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को हाथ उठाकर ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।

बरेलीNov 02, 2024 / 06:20 pm

Avanish Pandey

बरेली। केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा चलाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत एडीजी जोन रमित शर्मा ने शनिवार दोपहर को ‘‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’’ विषय पर कार्यालय सभागार में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को हाथ उठाकर ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। यह जागरूकता सप्ताह 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2024 तक मनाया जा रहा है। एडीजी रमित शर्मा ने बताया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के क्रम में सरकारी मंत्रालयों और विभागों को सतर्कता और सुधार पर आधारित गतिविधियों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं। जिनमें प्रमुख रूप से क्षमता विकास, प्रशासनिक सुधार, नियमावली का अद्यतन, लंबित शिकायतों का त्वरित निस्तारण और डिजिटल उपस्थिति को मजबूत बनाना शामिल है।

आठ नवंबर को विज्ञान भवन में होगा विशेष कार्यक्रम

उक्त सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दृष्टिगत एडीजी, बरेली जोन द्वारा जोन के समस्त जनपद प्रभारी को उनके जनपद में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को भ्रष्टाचार उन्मूलन के सम्बन्ध में शपथ लेने हेतु समुचित निर्देश निर्गत किये गये।

एडीजी ने दिलाई ये सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा (Integrity Pledge)

  • जीवन के सभी क्षेत्र में ईमानदारी और कानून के नियमों का पालन करेंगे।
  • रिश्वत न लेंगे, न देंगे।
  • सभी कार्य पारदर्शी और ईमानदारी से करेंगे।
  • जनहित को सर्वाेपरि रखेंगे।
  • अपने आचरण में ईमानदारी दिखाकर एक उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।
  • भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को देंगे।

#अमेरिकी चुनाव में अब तक

Hindi News / Bareilly / सतर्कता जागरूकता सप्ताह : एडीजी बोले ‘‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि’’

ट्रेंडिंग वीडियो