
बरेली। विजिलेंस टीम ने फरीदपुर में संविदा लाइनमैन के घर पर छापा मारा। वहां से बिजली के 98 मीटर बरामद हुए। इनमें से ज्यादातर मीटर 10 किलोवाट से ज्यादा लोड वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के हैं। कई पर सीलिंग और क्रमांक शहरी क्षेत्र का है। कुछ फरीदपुर औद्योगिक क्षेत्र के भी हैं। सीओ विजिलेंस के मुताबिक संविदाकर्मी पांच हजार रुपये में मीटरों की रीडिंग में मनमाफिक बदलाव कर रहा था। इस खेल में एक एक्सईएन, दो एसडीई, दो जेई सहित 20 कर्मचारी शामिल हैं।
सीओ विजिलेंस मीनाक्षी शर्मा के मुताबिक मुखबिर के इनपुट पर फरीदपुर में लाइन पार पड़ेरा रोड पर स्थित मोहल्ला कानूनगोयान में संविदा लाइनमैन रोहताश शर्मा उर्फ लालकरन के घर दबिश दी गई। मौके पर मौजूद जेई वहां से भाग गया। बरामद मीटरों को सील कर दिया गया है। उनमें से कई में छेड़छाड़ की बात सामने आई है। तकनीकी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। संविदाकर्मी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
तकनीकी जांच टीम में शामिल एक्सईएन (राजस्व) सतेंद्र चौहान ने बताया कि इस खेल में शामिल कर्मचारी फैक्टरियों का बिल ज्यादा आने पर पहले फैक्टरी मालिक से मीटर में गड़बड़ी की शिकायत कराते थे। बाद में मीटर को उतारकर उसकी रीडिंग व सीलिंग को बदल देते थे। मीटर की स्पीड भी जरूरत के मुताबिक घटा-बढ़ा देते थे। इसके बाद मीटर को प्रयोगशाला भेजते थे। प्रयोगशाला में मीटर की जांच की जाती थी तो संबंधित फैक्टरी का बिल लाखों से हजारों में हो जाता था।
Published on:
20 Mar 2025 12:13 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
