
बरेली। पीलीभीत के बीसलपुर निवासी सुमित वर्मा (40) की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े और ट्रॉली के पहियों में फंस गए। मगर चालक ने ट्रैक्टर नहीं रोका और उन्हें काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। गंभीर चोटों के चलते सुमित की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सुमित वर्मा एक फिनाइल एजेंसी में काम करते थे और रोज़ाना बरेली से बीसलपुर आना-जाना करते थे। शनिवार शाम साढ़े सात बजे वह स्कूटी से सनराइज कॉलोनी रोड से होते हुए ध्रुव गुप्ता की दुकान की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ईंटों से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से सुमित सड़क पर गिर गए और ट्रॉली के पहियों में फंस गए। लेकिन इसके बावजूद चालक ने ट्रैक्टर नहीं रोका और उन्हें काफी दूर तक घसीटता ले गया। जब स्थानीय लोगों ने शोर मचाया, तो आरोपी चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत सुमित को नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पत्नी बीना वर्मा और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। बीना वर्मा ने थाना बारादरी में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। सुमित के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
संबंधित विषय:
Published on:
09 Feb 2025 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
