9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Barmer Rain: थार में मानसून मेहरबान… यहां इतने बरसे मेघ, अगले दो दिन होगी भारी से अति भारी बारिश

Barmer News: राजस्थान में भारी बारिश होने के बाद मौसम विभाग ने बाड़मेर में अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification

लंबे इंतजार के बाद अब थार में मानसून मेहरबान हो गया है। बाड़मेर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार सुबह 4 बजे के बाद जोरदार बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश रामसर में 128 एमएम रिकॉर्ड की गई है। वहीं बाड़मेर शहर में 85 एमएम करीब 3 इंच से अधिक बारिश हुई है। शहर के सिणधरी सर्किल समेत निचले इलाकों में पानी का भराव हो गया। जगह-जगह जलभराव पर जिला कलक्टर, एडीएम व आयुक्त निरीक्षण को पहुंचे। साथ ही कुछ इलाकों में जेसीबी लगाकर पानी निकासी के इंतजाम किए गए।

राजस्थान में भारी बारिश होने के बाद मौसम विभाग ने बाड़मेर में अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी करने के साथ ही जिला कलक्टर ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया था। आधी रात के बाद आसमान में बादल छाए और सुबह बरसने शुरू हो गए। बाड़मेर शहर में सुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया, जो दोपहर तक चलता रहा। बाड़मेर शहर के सिणधरी चौराहा, जिला कलक्ट्रेट, सेवा सदन के पास सडक़ों पर पानी का भराव हो गया। इसी तरह रामनगर, बलदेव नगर, विष्णु कॉलोनी व सिणधरी रोड़ पर पानी भर गया। जहां नगर परिषद ने जेसीबी से भी नाले साफ किए और पानी की निकासी की गई।

यह भी पढ़ें : हनुमान बेनीवाल के लिए युवक की ऐसी दीवानगी, करने चला था ऐसा काम कि खुद बेनीवाल को फोन कर रोकना पड़ा

4 व 5 अगस्त को अति भारी बारिश का अलर्ट जारी

बाड़मेर जिले में मौसम विभाग ने 4 व 5 अगस्त को भी भारी बरसात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं वज्रघात और मेघगर्जना की आशंका भी है। इस बीच विभाग ने शनिवार दोपहर बाद 2 बार अति भारी बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया। बाड़मेर में शनिवार को बरसात के बाद अधिकतम तापमान में करीब तीन डिग्री की कमी के साथ 27.7 डिग्री दर्ज हुआ। जो सामान्य से 7.6 डिग्री कम रेकार्ड किया गया।

● एनडीएमए के निर्देशों के अनुरूप समुचित इंतजाम सुनिश्चित हो

● उपलब्ध संसाधनों को दुरुस्त रखने के निर्देश

● जिला कलक्टर की अनुमति बिना मुयालय छोडऩे पर रोक

● आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कार्ययोजना बनाने

● वायरलैंस सेटों को कार्यशील रखने, नाव, रस्सों का प्रबंध

● निचले क्षेत्रों से पानी निकालने के लिए पंप सेटों की व्यवस्था

● आपात स्थिति में स्वयंसेवकों की तैनातगी के लिए सूची बनाएं

● पुलिस, आरएसी एवं एसडीआरएफ का जरूरत पर सहयोग

● बिजली आपूर्ति को सुचारू रखने के साथ सुरक्षा सुनिश्चित की जाए

● जल भराव, रपट एवं जल बहाव वाले स्थानों पर सूचना बोर्ड लगाएं

● खतरे वाले स्थान पर बोर्ड लगाकर जरूरत पर यातायात रोकें

●संभावित खतरे वाले रपट, पुलिया पर लोहे की जंजीर की व्यवस्था

यह भी पढ़ें : विदेश से MBBS करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर, इस देश की डिग्री भारत में नहीं होगी मान्य!