
बाड़मेर. बाड़मेर में पर्यटन को बढ़ावा देने के संदेश को लेकर बाड़मेर थार क्लब द्वारा रविवार को बाड़मेर से 25 किलोमीटर दूर जूना गांव का भ्रमण किया गया।लगभग 20 से 25 वाहनों के साथ बाड़मेर थार क्लब ने जूना स्थित इको टूरिज्म लव कुश पार्क का भ्रमण करते हुए बाड़मेर वासियों को यहां भ्रमण करने का संदेश दिया। रविवार को प्रातः जूना स्थित आशापुरा माता मंदिर के दर्शन करने के बाद जूना स्तिथ प्राचीन मंदिर का भ्रमण किया। बाड़मेर से थोड़ी ही दूर वनविभाग द्वारा जूना में इको टूरिज्म पार्क को बनाया हैं जिसमे आकर्षण का केंद्र वहा के व्यू प्वाइंट, तालाब,खास कर बारिश के बाद पहाड़ों पर छाई हरियाली देखने लोग आने शुरू हो गए है।चारों ओर हरियाली से घिरा जूना का प्राचीन मंदिर उसे और ज्यादा आकर्षित और मनमोहक बना रहा। बाड़मेर जूना निवासी भामाशाह जोगेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जूना में पर्यटन के लिए वनविभाग ने इस इको टूरिज्म पार्क को लेकर अच्छे प्रयास किए है जिससे बाड़मेर तथा अन्य जगहों से पर्यटक इस जगह को देखने के लिए दूर दूर से आएंगे। एडवोकेट महेंद्र सिंह सोढा ने बताया कि बाड़मेर हर जगह चाहे तेल उत्पादन हो कोयला उत्पादन हो,प्रगति की ओर अग्रसर है लेकिन आज भी बॉर्डर के इस कई पर्यटन स्थल है जो पर्यटकों की नजरो से काफी दूर है।बाड़मेर थार क्लब ने बाड़मेर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुहिम चलाई जिससे बाड़मेर के पर्यटक स्थलों को एक नई पहचान मिल सके और अन्य क्षेत्रों के साथ बाड़मेर पर्यटन में भी आगे बढ़े।
समाजसेवी रावल सिंह सोढा ने बताया कि पहले जूना के पुराने किले तथा मंदिर तक जाने के लिए बहुत खराब रास्ता था जिसकी वजह से यहां आने वाले पर्यटक बीच रास्ते से ही वापस लौट जाते थे।वनविभाग तथा प्रशासन द्वारा अब पर्यटकों के लिए अच्छे रास्ते के साथ साथ पर्यटकों का मन मोहने के लिए आकर्षक उद्यान बनाया है जिससे सभी अपने परिवार के साथ यहां का आनंद लेने के लिए आ सके। चौहटन निवासी भामाशाह शिवप्रताप सिंह ने बताया कि बाड़मेर अब पर्यटन की ओर आगे बढ़ रहा है।बाड़मेर की आम जनता बाहर को जगहों को देखने के साथ साथ अपने बाड़मेर में स्तिथ पर्यटक स्थलों का भी भ्रमण करे तथा सोशल मीडिया के माध्यम से बाड़मेर की आकर्षित जगहों को हर व्यक्ति तक प्रसारित करे ताकि बाड़मेर पर्यटन की दृष्टि से आगे बढ़ सके। पहले भी बाड़मेर थार क्लब द्वारा बाड़मेर के अन्य स्थानों पर भ्रमण किया गया।
थार क्लब के वरिष्ठ सदस्य सी पी गोदारा ने बताया कि थार क्लब द्वारा पहले भी बाड़मेर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुनाबाव बॉर्डर,रोहिणी के मखमली धोरे तथा साथ ही रेडाणा के रन का भ्रमण कर चुके है साथ ही गोदारा ने बताया कि बारिश के बाद इन सब जगहों PR भ्रमण का आनंद मनमोहक हो चुका है। बाड़मेर थार क्लब में मोहन सिंह देदूसर,जोगेंद्र सिंह जानकी,हरसुख़ चारण,मनीष सोनी,भावेश जैन ,विपिन जैन ,कपिल जैन ,पुखराज सिंह भँवरिया,निरंजन सिंह राठौड़,भोपाल सिंह उंडू,नवल सिंह मौजूद रहे।
Published on:
17 Jul 2023 12:18 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
