scriptBecome a Muslim, get your daughters married, otherwise stop hookah wat | बन जाओ मुसलमां, बेटियों से करवाओ निकाह, नहीं तो हुक्का पानी बंद | Patrika News

बन जाओ मुसलमां, बेटियों से करवाओ निकाह, नहीं तो हुक्का पानी बंद

locationबाड़मेरPublished: Oct 27, 2022 11:47:47 am

Submitted by:

Ratan Singh Dave

पाकिस्तान में अनुसूचित जाति, जनजाति पर अत्याचार इस कदर बढ़ा हुआ है कि जातिगत भेदभाव छोडि़ए बेटियों की आबरू तक बचाना मुश्किल है। अपहरण कर जबरन निकाह करने और मुसलमान बनाने से पाकिस्तान में बसे पिछड़े तबके के लोग अब नापाक हरकतों को असहनीय मान भारत आना चाहते है।

बन जाओ मुसलमां, बेटियों से करवाओ निकाह, नहीं तो हुक्का पानी बंद

रतन दवे/बाड़मेर। पाकिस्तान में अनुसूचित जाति, जनजाति पर अत्याचार इस कदर बढ़ा हुआ है कि जातिगत भेदभाव छोडि़ए बेटियों की आबरू तक बचाना मुश्किल है। अपहरण कर जबरन निकाह करने और मुसलमान बनाने से पाकिस्तान में बसे पिछड़े तबके के लोग अब नापाक हरकतों को असहनीय मान भारत आना चाहते है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.