6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टूटी रोड तो बनाई नहीं, डिवाइडर तोड़ परेशानी और बढ़ा दी

- एक पखवाड़ा पहले बायपास निर्माण शुरू करने का आश्वासन, कार्य आरम्भ करने के नाम पर तोड़े डिवाइडर- आवागमन में पहले से ज्यादा हो रही दिक्कत

2 min read
Google source verification
Broken road is not built, there is problem in traffic

Broken road is not built, there is problem in traffic

बालोतरा. छतरियों का मोर्चा- रेलवे तीसरी फाटक के अधूरे बायपास निर्माण से परेशान मोहल्लेवासियों के विरोध प्रदर्शन करने पर नगर परिषद ने अगले दिन कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया था।

इसके बाद एक पखवाड़ा बीत चुका है, लेकिन परिषद ने कार्य शुरू तक नहीं करवाया है। उल्टा रोडलाइट पोल खड़े करने को लेकर डिवाइडर को तोडऩे पर आमजन की परेशानियां पहले से अधिक बढ़ गई है।

गौरतलब है कि पहली बार तीन साल तक बायपास मार्ग ठीक रहा, लेकिन बाद में टूट गया। इसके बाद निर्माण करवाया तो सीवरेज लाइन आदि को लेकर सड़क को तोड़ दिया।

मोहल्लेवासियों के विरोध पर नगर परिषद ने तीसरी बार बायपास का निर्माण करवाया, लेकिन इसका पूरा निर्माण नहीं किया। स्वीकृत बजट पूर्ण व्यय के बाद भी मार्ग का पूरा निर्माण नहीं हो पाया। करीब एक किलोमीटर दूरी में निर्माण होना शेष है। अधूरे व क्षतिग्रस्त बायपास पर आवागमन में हर लोग परेशानी उठाते हैं।

आश्वासन दिया, लेकिन भूल गए-

एक वर्ष से अधूरे बायपास पर करीब एक पखवाड़ा पहले मोहल्ले के लोगों ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। एक घंटे से अधिक समय तक रहे जाम पर नगर परिषद कनिष्ठ अभियंता व थानाधिकारी ने इनसे समझाइश की।

अभियंता के अगले दिन कार्य शुरू करवाने के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने जाम हटाया। इसके बाद रोडलाइट पोल लगाने को लेकर डिवाइडर को तोड़ा, लेकिन मलबा हटाया नहीं। इससे वाहन चालकों व राहगीरों की उल्टी परेशानी अधिक बढ़ गई है।

हर दिन आवागमन में दिक्कत -

अधूरे बायपास से हर दिन आवागमन में दिक्कत होती है। एक वर्ष से अधिक समय से परेशानी उठा रहे है। कहीं कोई सुनवाईनहीं की जा रही है। राहत को तरस गए है।

- मुकेश गहलोत

आश्वासन के बावजूद कार्य नहीं करवाया-

नगर परिषद के अधूरे कार्य को पूरा करवाने को लेकर दिए आश्वासन के बाद, कार्य शुरू नहीं करने पर यह आमजन राहत को तरस रहा है। मार्ग से गुजरना मुश्किल हो गया है। परिषद शीघ्र अधूरा कार्य पूरा करवाएं।

- श्रवण कुमार


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग