
businessman was beaten up, tried for robbery, crook left bike
बाड़मेर. शहर के हमीरपुरा में बुधवार रात एक व्यापारी के साथ मारपीट कर 3 लाख 56 हजार रुपए से भरा बैग लूटने की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। वारदात के बाद आरोपी बाइक छोड़कर पैदल भाग गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस अनुसार पीडि़त किंजल ट्रेडिंग कंपनी के दीपक मालू ने बताया कि बुधवार देर रात वह दुकान से बाइक से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान बाइक से रेकी कर रहे आरोपियों ने पीछा कर सुनसान गली में बाइक रुकवाई और मारपीट कर रुपए से भरा बैग लूटने का प्रयास किया।
इस दौरान एक जने को उसने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी, लेकिन उसके बाद एक जना आया और उसे बातों में उलझा कर आरोपी को छुड़ा दिया। बदमाशों की बाइक वहीं रह गई, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने घटनास्थल से एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया। उस युवक का कहना है कि भीड़ में आपस मे लोग झगड़ रहे थे, इस दौरान मैने उन्हें छुड़ाया। जबकि पुलिस को संदेह है कि आरोपी को छुड़वाने वाला वहीं युवक है।
मौके पर जमा हो गई भीड़
लूट की वारदात के बाद व्यवसायी के चिल्लाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। कई लोगों ने नकाबपोश युवकों का पीछा भी किया, लेकिन पकड़ नहीं पाए।
देर रात तक घटनास्थल पर लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा रही। इसके बाद पीडि़त कोतवाली थाना पहुंचा। थाने के आगे भी देर रात लोगों का जमावड़ा रहा।
मारपीट करने का मामला दर्ज
घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मामले की रिपोर्ट के आधार पर मारपीट का मामला दर्ज हुआ है।
- रामप्रतापसिंह, कोतवाल
Published on:
05 Mar 2020 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
