बाड़मेर

चातुर्मास हमारे अंतर्मन के अंधकार को दूर करने का प्रकाश स्तंभ

नगर प्रवेश पर नगरवासियों में स्वागत किया

less than 1 minute read
चातुर्मास हमारे अंतर्मन के अंधकार को दूर करने का प्रकाश स्तंभ

बाड़मेर. खरतरगच्छीय साध्वी मृगावतीश्री, सुरप्रियाश्रीजी, नित्योदयाश्री व अचलगच्छीय साध्वी समयगुणाश्री,श्रुतगुणाश्री आदि के चातुर्मास नगर प्रवेश पर नगरवासियों में स्वागत किया।

श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति के अध्यक्ष प्रकाशचंद संखलेचा ने बताया कि साध्वी मृगावतीश्री एवं साध्वी समयगुणाश्रीजी आदि का बाड़मेर नगर प्रवेश का सामैया रविवार को स्थानीय पाश्र्वनाथ जिनालय महावीर चौक कल्याणपुर में विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

माणक हॉस्पीटल, कल्याणपुरा मार्ग नम्बर 4 की गली, तेरापंथ भवन के आगे होते हुए साध्वी मृगावतीश्री आदि ठाणा-3 जिनकांतिसागरसूरि आराधना भवन पहुंचे व साध्वी समयगुणाश्री आदि ठाणा-2 गुणसागरसूरि साधना भवन पहुंचे। जहां-जहां से सामैया गुजरा वहां-वहां नगरवासियों ने बधाया।

अच्छी संगति व्यक्ति का मन व चित निर्मल करती- साध्वी मृगावतीश्रीजी ने जिनकांतिसागर सूरि आराधना भवन में धर्मसभा मे कहा कि चातुर्मास हमारे अंतर्मन के अंधकार को दूर करने का प्रकाश स्तंभ है।

जो त्याग हम चातुर्मास के दौरान करते हैं, उसे जीवन भर के लिए अपनाने का प्रयास करें तो मनुष्य जीवन सार्थक बन जाएगा। अच्छी संगति व्यक्ति का मन व चित निर्मल करती है। व्यक्ति के जीवन में आनंद का उत्सव बना रहता है और दिन प्रतिदिन उसके व्यक्तित्व में निखार आता है।

चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि जितेन्द्र बांठिया, डॉ. बी.डी. तातेड़, वीरचंद भंसाली, डॉ. रणजीमल जैन, एडवोकेट अमृतलाल जैन, कैलाश मेहता, एडवोकेट मुकेश जैन सहित कई वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए।

संचालन सोहनलाल संखलेचा ‘अरटी’ ने किया।

Published on:
18 Jul 2021 11:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर