18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्राथमिक स्तर से ही बच्चे सीखेंगे मार्शल आर्ट, शतरंज की चाल

अब हुए 37 खेल : चौदह वर्ष आयु वर्ग में बीस नए खेलों को किया शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
br1807c74.jpg

चौदह वर्ष आयु वर्ग में बीस नए खेलों को किया शामिल

बाड़मेर . प्रदेश के विद्यालयों में प्राथमिक स्तर की कक्षाओं में पढऩे वाले बच्चे अब मार्शल आर्ट की बारीकियां सीखेंगे तो शतरंज की चाल भी जानेंगे। इसके अलावा तीरदांजी, राइफल शूङ्क्षटग, साइङ्क्षकग जैसे विभिन्न खेल भी अब प्राथमिक स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे। सरकार ने बीस नए खेलों के खेल कैलेंडर में शामिल किया है। निदेशक प्रारिम्भक शिक्षा बीकानेर के आदेशानुसार नए खेल शामिल करने पर 37 खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। गौरतलब है कि पूर्व में प्राथमिक स्तर पर 17 प्रतियोगिताएं हो रही है।

यह भी पढ़ें: अंग्रेजी स्कूल में दा खिला चाहिए तो भामाशाह की सिफारिश लाइए |

इन खेलों को किया शामिल

साइकलिंग, बॉल बैडङ्क्षमटन, टेनिस वॉलीवॉल, पॉविशम, क्रिकेट, टेनिस बॉल क्रिकेट, राइफल शुङ्क्षटग, कुश्ती मिनी गोल्फ, नेटबॉल, रोलर स्केटिंग, स्पीड बॉल, तीरंदाजी, आरथे दा अखाड़ा, स्काय मार्शल आर्ट, फुटबॉल, रोल बॉल, कूडो, थ्रो बॉल व शतरंज नए खेल के रूप में अब शामिल होंगे। उक्त खेल 14 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए हैं।

यह भी पढ़ें: क्लेम पास नहीं करने पर एक लाख रुपए मय जुर्माना देने का आदेश

यों चलती है खेलकूद प्रतियोगिताएं प्रारिम्भक शिक्षा के तहत पहले नोडल स्तर स्तर पर प्रतियोगिताएं होती है। उसके बाद ब्लॉक स्तर पर खेलकूद आयोजित होते हैं। ब्लॉक स्तर से चयनित खिलाड़ी जिला स्तर पर प्रतिनिधित्व करते हैं। जिला स्तर से चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर पर जिले की ओर से भाग लेते हैं।

सराहनीय कदम- सरकार का यह कदम वाकई सराहनीय है। नए खेल शामिल होने से खिलाडि़यों में भाग लेने को लेकर उत्साह नजर आएगा।- बसंतकुमार जांणी, जिलाध्यक्ष राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा
निर्देशों की होगी पालना- सरकार ने नए निर्देश दिए हैं जिसके तहत नए खेल शामिल होंगे। इसकी पालना की जाएगी।- अमृतलाल जैन, प्रधानाध्यापक राउप्रावि संख्या चार बाड़मेर