बाड़मेर

लूनी नदी में नहाने उतरे दो युवक डूबे, गोताखोरों ने 5 घंटे तलाश कर निकाले शव

जसोल व बालोतरा पुलिस पहुंची

less than 1 minute read
लूनी नदी में नहाने उतरे दो युवक डूबे, गोताखोरों ने 5 घंटे तलाश कर निकाले शव

जसोल में लूनी नदी में नहाने के लिए गए दो युवकों की गुरुवार को डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस के अनुसार गुरुवार को दिन में जसोल निवासी दो युवक नदी में नहाने के लिए गए। लूनी नदी पुल के पास स्थित श्मशान घाट मार्ग किनारे नदी वाले भाग में दोनों युवक दोपहर करीब 1 बजे नहाने के लिए उतरे। यहां बड़े-बड़े गड्ढे होने के बारे में पता न होने के कारण आगे पहुंचने पर युवक नदी में डूब गए। दोपहर का समय होने के कारण वहां कोई मौजूद नहीं था।
पुलिस के मुताबिक दोपहर में मार्ग से गुजरते कुछ लोगों ने नदी के बाहर वाले भाग में कपड़े व जूते पड़े हुए देखे। आसपास किसी को नहाते हुए नहीं देख डूबने की आशंका में पुलिस को सूचना दी गई। जसोल व बालोतरा पुलिस वहां पहुंची।

शव बालोतरा मोर्चरी में रखवाया

अनहोनी की आशंका में गोताखोरों को बुलाया गया। जनक माली व टीम ने नदी में खोजबीन की। थोड़ी देर बाद एक युवक की लाश मिली। जिसकी पहचान जसोल निवासी डायाराम (20) पुत्र तेजाराम प्रजापत के रूप में हुई। गोताखोरों की टीम ने शाम 6.30 बजे दूसरे युवक का शव ढूंढ कर बाहर निकाला। इसकी पहचान सुनील पुत्र मानाराम उम्र 22 वर्ष निवासी जसोल के रूप में हुई। शव बालोतरा मोर्चरी में रखवाया।

Published on:
20 Jul 2023 09:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर