6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तालाब को तैरकर पार करने की जिद में बुजुर्ग डूबा, 7 घंटे की तलाश के बाद भी नहीं मिला

-अच्छी बरसात के चलते तालाब पर यज्ञ करने पहुंचे थे ग्रामीण-रात 10 बजे रेस्क्यू बंद, एसडीआरएफ की टीम आएगी

less than 1 minute read
Google source verification
तालाब को तैरकर पार करने की जिद में बुजुर्ग डूबा, 7 घंटे की तलाश के बाद भी नहीं मिला

तालाब को तैरकर पार करने की जिद में बुजुर्ग डूबा, 7 घंटे की तलाश के बाद भी नहीं मिला

बाड़मेर. सिणधरी उपखंड पुलिस थाना क्षेत्र के सड़ा झुंड गांव में अच्छी बारिश की खुशहाली के चलते स्थानीय तालाब पर यज्ञ करने पहुंचे ग्रामीणों के लिए गुरुवार की रात काटना मुश्किल हो गया। तालाब को तैर कर पार करने की जिद में एक बुजुर्ग डूब गया।
जानकारी के अनुसार तालाब पर यज्ञ के दौरान ग्रामीणों में से दो बुजुर्गोँ ने तालाब को तैर कर पार किया। जिसे देखकर तीसरे बुजुर्ग ने भी मानस बना लिया और तालाब में उतर गया। इस बीच पहले उतरे दोनों बुजुर्गोँ तालाब से बाहर आ चुके थे। लेकिन बाद में उतरा तीसरा बुजुर्ग डूब गया। बुधवार शाम करीब 4 बजे डूबा बुजुर्ग रात 10 बजे बाद भी गोताखोर और सिविल डिफेंस की टीम को नहीं मिला। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार सुबह फिर से तलाश करने का कहते हुए रैस्क्यू रात होने के कारण बंद कर दिया। अब जोधपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है, जो गुरुवार को यहां पहुंचेगी।
सिणधरी थाना अधिकारी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि सड़ा झुंड निवासी 50 साल के फुसाराम देवासी पुत्र भीखाराम नहाने के लिए तालाब में उतरा था। दलदल होने से गहरे पानी में चला गया। जिस को ढूंढने के लिए 7 घंटे से प्रयास किए गए। लेकिन सफलता नहीं मिलने पर अब गुरुवार सुबह एसडीआरएफ टीम आने के बाद फिर से रेस्क्यू शुरू किया जाएगा।
दलदल में फंसने की आशंका
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि 2 दिन पूर्व अच्छी बारिश होने के कारण तालाब पूरी तरह से लबालब भर गया। जिस पर ग्रामीण मंदिर पर यज्ञ करने के लिए आए थे। बुजुर्ग दलदल में फंसने की आशंका पर स्थानीय गोताखोरों ने 7 घंटे तक प्रयास की लेकिन सफलता नहीं मिली।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग