
सिणधरी. बाड़मेर जिले में किसानों को लंबे समय के इंतजार के बाद समर्थन मूल्य पर मूंग वह मूंगफली की खरीद को लेकर प्रक्रिया सरकार ने शुरू कर दी। सरकार की ओर से किसानों से समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदने के लिए राजफैड को निर्धारित किया है। किसानों से समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदने के लिए सर्वप्रथम किसानों का रजिस्ट्रेशन ई-मित्र के माध्यम से शुरू कर दिया लेकिन रजिस्ट्रेशन की तारीख शुरुआत होते ही ई-मित्र पर ई-मित्र व राजफेड का सर्वर कुंडली मार गया। जिसके चलते किसान अब ई-मित्र का चक्कर लगाकर वापस आ रहे हैं। लंबे इंतजार के बाद भी सर्वर ठीक नहीं होने के कारण किसानों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है। दूसरी और रजिस्ट्रेशन में फिंगर सिस्टम करने के कारण बाहर बैठे किसान भी रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: एक आदेश देने में लग गए तीन साल, 1294 पीईईओ परेशान
जिसके चलते अब किसानों के सामने कई समस्याएं खड़ी हो गई है । सरकार ने पारदर्शी को लेकर तहसील की लोकेशन निर्धारित की है लेकिन फिंगरप्रिंट होने के कारण किसान कहीं से भी रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे हैं। उनको अपनी तहसील में ही पहुंचना पड़ रहा है। समर्थन मूल्य पर किसान को फसल बेचने के लिए ई-मित्र पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए भूमि धारक किसान स्वयं को पहुंचना पड़ रहा है। अगर जिले का कोई किसान कहीं बाहर होने पर भी जनआधार कार्ड के माध्यम से ओटीपी से कोई भी रजिस्ट्रेशन परिवार का सदस्य नहीं करवा पा रहा है। ओटीपी ऑप्शन नहीं होने के कारण किसान को फिंगर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए स्वयं की तहसील पहुंचना पड़ रहा है। अगर छोटे किसान के कम फसल होने पर भी वह बाहर है तो उसको समर्थन मूल्य में फसल बेचनी है तो उसे तहसील पहुंचना पद रहा है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में 716 विद्यालय स्मार्ट स्कूल बनेंगे
हमारे पास किसी किसान ने ऐसी समस्या नहीं बताई। जोधपुर राजफेड ऑफिस से बात करके लेटर लिखेंगे टोल फ्री नंबर की समस्या को लेकर बात करेंगे। मोबाइल ओटीपी को लेकर उच्च अधिकारियों को पत्र लिखेंगे कोई भी समस्या होगी उसका समाधान करेंगे।- ईश्वर जाखड़ इंसपेक्टर सहकारिता विभाग बाड़मेर
समर्थन मूल्य रजिस्ट्रेशन प्रारंभ के बाद किसानों को समस्या का समाधान करने के लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी कर दिए लेकिन टोल फ्री नंबर पर कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है। किसानों ने कई बार टोल फ्री नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन वहां पर संपर्क नहीं हो पा रहा है। समर्थन मूल्य पर खरीद प्रक्रिया का सरलीकरण जरूरी है। पोर्टल पर पंजीकरण को लेकर कृषक स्वयं के उपस्थित हो कर फिंगर प्रिंट लगाने की अनिवार्यता से धंधे पर बाहर गए किसान परिवार के लिए समर्थन मूल्य पर धान बेचना मुश्किल हो रहा है।
- पेमा राम सोयल किसान, लूणाकला
समर्थन मूल्य पर खरीद से किसानों को निश्चित रूप से फायदा होगा, किंतु सभी किसान इसका लाभ ले सके इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया को जन आधार में शामिल किसी भी सदस्य के नाम पंजीकरण की सुविधा दी जाए एवं इसे ओटीपी आधारित किया जाए तो किसानों को असुविधा नहीं होगी। - उमाराम आसू किसान, खुडाला
Published on:
01 Nov 2022 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
