
Fond of shaving head in corona, barber driving razor leaving scissors
बाड़मेर.
कोरोना में अब सिर मुण्डवाने का शौक चढ़ गया है। बच्चों से लेकर युवा सिर मुण्डवा रहे है ताकि उनको लंबे समय तक नाई के पास नहीं जाना पड़े। नाई भी दुकान खुलने के बाद जीरो मशीन और सिर मुण्डवाने वाले ग्राहकों की संख्या बढऩे से चकित है। वे कहते हैै कि पहले तो कई दिनों तक दुकानें बंद रही और अब ग्राहक इस तरह सिर मुण्डवाएंगे तो तीन-तीन माह तक नहीं लौटेंगे, उनका कारोबार इससे प्रभावित होने लगा है।
कोरोना में सोशल डिस्टेंस जारी रखना जरूरी है। ऐसे में हैयर सैलून और नाई की दुकानों पर सबसे कड़ी पाबंदी लगाई गई। तीन माह तक नाई की दुकान को बंद ही रखा गया। अब लॉकडाउन में सबसे अंत में नाई की दुकान को छूट दी गई है तो उनके लिए स्थितियां बदल गई है।
बच्चों का स्टाइल हुआ कम
बच्चों को लेकर मां बाप में पहले स्टाइलिस्ट बाल को लेकर क्रेज ज्यादा था लेकिन अब इनके लिए भी जीरो मशीन की कटिंग करवा रहे है ताकि बाल जल्दी नहीं आए। जिन बच्चों को लंबे बाल रखने का शौक था वे भी अब चाहकर भी लंबे बाल नहीं रखवा पा रहे है। बच्चों के सिर मुण्डवाने से भी परहेज नहीं है।
बुजुर्गों के लिए घर
बुजुर्गों को नाई की दुकान तक ले जाने में अभी भी दिलचस्पी नहीं है। नाई को घर पर बुलवाकर ही दाडी बाल करवाए जा रहे है। कई परिवारों में तो जीरो मशीन लेकर आ गए है जिसको घर के सदस्य ही उपयोग में लेकर बुजुर्गों के बाल दाड़ी कर रहे है ताकि कोरोना को लेकर एहतियात रहे।
नाई की दुकान पर सावधानी
नाई की दुकान तो शुरू कर दी है लेकिन यहां पर भी अब सावधानी बरती जा रही है। सेनेटराइज करने, मास्क लगाने और गर्म पानी का उपयोग किया जा रहा है। जिन कपड़ों को नाई काम में ले रहे है उनको भी गर्म पानी से उबालकर धोया जा रहा है। ग्राहक खुद ही इसकी मांग कर रहे है। सीट को भी बार-बार सेनेटराइज किया जा रहा है ताकि एक ग्राहक के हटते ही दूसरा बैठे तो उसको परेशानी नहीं हों।
ध्यान दे रहे है
दुकानें खुलने के बाद कोरोना में सिर मुण्डवाने वाले ज्यादा आ रहे है। जीरो मशीन और छोटे बाल अब गर्मी के साथ कोरोना की वजह से ज्यादा हो रहे है। फर्क तो है ही जो ग्राहक महीने में दो बार बाल सेट करवाने आ जाते थे वे अब दो महीने का लक्ष्य लेकर चल रहे है। - सुखाराम नाई
Published on:
12 Jun 2020 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
