
पानी के इंतजार में जीएलआर भी हो चुका जर्जर
बाड़मेर. आदर्श ढूंढा ग्राम पंचायत के डऊकियों की ढाणी में 2009 में निर्मित जीएलआर में निर्माण के बाद आज तक एक बार भी जलापूर्ति नहीं हुई है। इसके कारण स्थानीय लोगों व मवेशियों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
पेयजल के इंतजार में जीएलआर जर्जर हो चुका है। जीएलआर पर लगी लोहे की सीढ़ी व पाइप नल समाजकंटक चोरी करके ले गए।
इस संबंध में वार्डपंच चुतराराम डऊकिया ने बताया कि जीएलआर में जलापूर्ति को लेकर कई बार विधायक व स्थानीय अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन कोई भी समाधान नही हो पाया।
मुख्य पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त
बालोतरा पत्रिका . पोकरण-फलसुण्ड-बालोतरा मुख्य पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से नगर व क्षेत्र में अगले चार दिन तक पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता देवीलाल ने बताया कि परियोजना की मुख्य लाइन क्षतिग्रस्त होने पर नगर व क्षेत्र के गांवों में १० से १३ जून तक पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी की संभावना है। ऐेसे में पेयजल आपूर्ति बंद रहेगी। ्रइस पर उपभोक्ता पानी का समुचित उपयोग करें।
Published on:
11 Jun 2021 01:11 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
