
Kailash Choudhary
Petrol and Diesel Prices Reduced Soon : खुशखबर। राजस्थान की जनता के लिए एक बड़ी खबर। बस कुछ दिन का इंतजार कीजिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होने वाली हैं। केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने के संकेत दिए हैं। राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने रविवार को बालोतरा के लघु उद्योग मंडल व सीईटीपी की ओर से आयोजित सम्मान व स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में बिक रहा है, इसकी वजह अधिक टैक्स लगना है। अधिक टैक्स का फायदा नहीं मिल रहा है। इसके उलट राजस्थान की जनता को नुकसान हो रहा है।
प्रदेश के बॉर्डर क्षेत्र के पेट्रोल पंप पड़े हैं बंद
केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने आगे बताया कि बड़े वाहन और ट्रांसपोर्टर पड़ोसी राज्यों गुजरात, पंजाब व हरियाणा से डीजल भरवा कर आ जाते हैं। इस वजह से प्रदेश के बॉर्डर क्षेत्र के पेट्रोल पंप बंद पड़े हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों की मार स्थानीय जनता पर पड़ रही है। इसे लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी बात की है। आने वाले दिनों में खुशखबरी भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें - भारत जोड़ो न्याय यात्रा व लोकसभा चुनाव पर नया अपडेट, ये तीन दिग्गज नेता करेंगे राजस्थान का दौरा
यह भी पढ़ें - ERCP पर भड़के रामपाल जाट, बोले - एमओयू से राजस्थान को मिलेगा कम पानी, बताई वजह
Published on:
29 Jan 2024 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
