5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाजियों का हिंदू भाइयों ने किया स्वागत, दिखा भाईचारा

- हाजियों का रेलवे स्टेशन पर हिंदू-मुस्लिम समाज के लोगों ने किया स्वागत

less than 1 minute read
Google source verification
br2507c06.jpg

बाड़मेर. ​​शिव विधायक स्वागत करते हुए।



बाड़मेर. मक्का मदीना शरीफ से 40 दिन की हज की यात्रा कर बाड़मेर पहुंचे हाजियों का स्थानीय रेलवे स्टेशन पर हिंदू मुस्लिम भाइयों ने स्वागत करते भाईचारे का पैगाम दिया। हाजियों ने मुल्क की खुशहाली, सामाजिक सद्भाव, अमनों अमान, आपसी भाईचारा की दुआएं मांगी।

यह भी पढें: Kargil...दो सौ विद्यालयों के एक लाख विद्यार्थी करगिल के जांबाजों को करेंगे नमन

शिव विधायक आमीन खान, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष फतेह खान, समाजसेवी हस्तीमल जैन, अमोलक राम, मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सदर मोहम्मद मंजूर कुरेशी, हज सेवक बच्चू खां कुम्हार, अबरार मोहम्मद, प्रकाश खत्री, भूटा खान जुनेजा, प्रहलाद राम चौधरी, हीरालाल सोनी, पार्षद सिकंदर अली खिलजी, पार्षद हाजी दीन मोहम्मद, धीरेंद्र सिंह सहित हाजियों के परिजनों, रिश्तेदारों, दोस्तों ने गले मिलकर मुबारकबाद पेश की। हिंदू मुस्लिम भाइयों में हाजियों को माला पहना व पुष्प वर्षा कर आपसी भाईचारा और सामाजिक सद्भाव का पैगाम दिया।

यह भी पढें: अब अंग्रेजी में मिलेगा कला का ज्ञान, महात्मागांधी विद्यालयों में इसी सत्र से शुरूआत

हज सेवक बच्चू खान ने कुम्हार बताया कि हज यात्रा के लिए जिले से 91 हाजी गए थे। पहले जत्थे में शामिल 89 हाजी रविवार को बाड़मेर पहुंचे। हनीफ खान, हनीफ खान, ताज मोहम्मद खारची, कमाल खान, प्रवीण जैन, रफीक मोहम्मद कोटवाल, इनायत भाई नोहड़ी, मुफ्ती जमालुदीन देतानी, मोहम्मद रफीक, माधुसिंह, मौलवी नूर मोहम्मद आदि उपिस्थत रहे।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग