18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाई कोर्ट की शरण में पूर्व विधायक प्रजापत

पूर्व विधायक ने उच्च न्यायालय में पेश की जमानत याचिका, 28 जून को होगी सुनवाई

less than 1 minute read
Google source verification

image

bhawani singh

Jun 24, 2016

balotra

balotra

उपद्रव फैलाने व सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने अब उच्च न्यायालय की शरण ली है। शुक्रवार को अधिवक्ता एम.के. गर्ग ने उच्च न्यायालय में जमानत याचिका लगाई। जो बेल संख्या 5685/2016 पर रखी गई है। 28 जून को अवकाशकालीन न्यायाधीश दीपक महेश्वरी इसकी सुनवाई करेंगे।

गौरतलब है कि रीको आरएम के साथ धक्का-मुक्की व राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में अपर जिला एवं सेशन न्यायालय बाड़मेर ने 18 जून को पूर्व विधायक की जमानत ली, लेकिन तस्दीक से पहले ही बालोतरा पुलिस ने उपद्रव फैलाने व सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में प्रोडक्शन वारंट में के तहत गिरफ्तार कर लिया।

19 जून को पूर्व विधायक को चौहटन में न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इसके बाद 21 जून को न्यायिक मजिस्ट्रेट बालोतरा व 22 जून को अपर जिला एवं सेशन न्यायालय बाड़मेर से पूर्व विधायक की जमानत याचिका खारिज हो गई। अब 28 जून को उच्च न्यायालय में होने वाली सुनवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।

ये भी पढ़ें

image