
Rajasthan News: बालोतरा में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यहां स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने एक युवती का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। यह घटना उस समय हुई जब युवती और उसके पति को पुलिस से सुरक्षा मिली हुई थी।
जानकारी के अनुसार, सिवाना निवासी युवती मंजू और बालोतरा निवासी कुलदीप ने 11 नवंबर को प्रेम विवाह किया था। इस विवाह से मंजू के परिवार वाले नाराज थे। शुक्रवार शाम को जब युवती अपने पति के साथ बालाजी मंदिर जा रही थी, तभी रास्ते में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और युवती को जबरदस्ती गाड़ी में खींच कर ले गए। घटना के समय मौजूद लोगों ने बताया कि बदमाशों ने युवती को ऑटो से खींचकर सड़क पर घसीटा और फिर स्कॉर्पियो में डालकर फरार हो गए। इस पूरे घटनाक्रम का एक 20 सेकंड का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाशों की बर्बरता साफ तौर पर दिख रही है।
पीड़ित पति कुलदीप ने बताया कि लव मैरिज के बाद उन्हें और उनकी पत्नी को हाईकोर्ट से सुरक्षा मिली थी। उन्होंने 16 नवंबर को बालोतरा एसपी ऑफिस में जाकर भी सुरक्षा के लिए गुहार लगाई थी। लेकिन इसके बावजूद यह घटना हो गई। बालोतरा एसपी कुंदन कवरिया ने इस मामले में कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा।
Published on:
23 Nov 2024 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
