18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS Tina Dabi: टॉपर आईएएस टीना डाबी बाड़मेर की नई कलक्टर, बन गया अनूठा संयोग

IAS Tina Dabi:बाड़मेर कलक्टर पद पर टॉपर आईएएस टीना डाबी को लगाया है। शनिवार को उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
tina dabi

IAS Tina Dabi News: कार्मिक विभाग ने 108 भारतीय प्रशासनिक सेवा व 386 राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। जिसमें अब बाड़मेर की प्रशासनिक कमान महिलाओं को सौंपी है। बाड़मेर कलक्टर पद पर टॉपर आईएएस टीना डाबी को लगाया है। वहीं बाड़मेर कलक्टर निशांत जैन को जेडीए जयपुर में सचिव लगाया है।

इसी तरह बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलक्टर हरितीमा को लगाया है। ऐसे में अब बाड़मेर कलक्टर व एडीएम दोनों महिलाएं होंगी। ऐसा पहली बार होगा। हालांकि पूर्व में महिला कलक्टर वीणा प्रधान बाड़मेर में रह चुकी है, लेकिन एडीएम पहली बार महिला होंगी।

आईएएस टीना डाबी की कलक्टर पद पर यह दूसरी पोस्टिंग है। टीना डाबी ने शनिवार को पदभार ग्रहण भी कर लिया। वे शुक्रवार शाम बाड़मेर पहुंच गई थी, जहां यहां सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। टीना डाबी 2015 बैच की टॉपर आईएएस है, वहीं पहलीं रैंक से चयनित हुई। बाड़मेर एडीएम हरितीमा को जोधपुर विकास प्राधिकरण से बाड़मेर भेजा है। जबकि बाड़मेर एडीएम राजेंद्रसिंह को पुन: बालोतरा भेज दिया गया है।

टीना टाबी की पहली पोस्टिंग थी जैसलमेर

टीना टाबी को आईएएस में चयनित होने के बाद पहली बार जैसलमेर जिला कलक्टर के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इससे पहले टीना डाबी अजमेर,में अतिरिक्त कलक्टर व भीलवाड़ा में एसडीएम का पद संभाल चुकी है। वर्तमान में ईजीएस जयपुर में आयुक्त के पद पर पदस्थापित थी। सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव होने के साथ चर्चित है। इनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स भी है।

वीरमाराम होंगे बाड़मेर के नए एसडीएम

राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादलों में बाड़मेर जिले के पांच एसडीएम भी बदल दिए है। बाड़मेर एसडीएम पद पर वीरमाराम, चौहटन भवानीसिंह चारण, शिव हरि सिंह चारण, सेड़वा बद्रीनारायण, धोरीमन्ना कालूराम कुम्हार को लगाया है।