बालोतरा. शहर व क्षेत्र में अवैध बजरी खनन व परिवहन का काम थमने का नाम नहीं ले रहा है। बजरी माफिया आज भी पहले की तरह बजरी का खनन व परिवहन कर चांदी कूट रहे हैं। लेकिन इनके खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर सक्षम अधिकारियों के हाथ पर हाथ धरे बैठे रहने पर किसी दिन बड़ी घटना घटित हो सकती है। मंगलवार रात बालोतरा पुलिस के लूनी नदी क्षेत्र में बजरी के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने पर बदमाश प्रवृत्ति के लोग गाड़ियां छोड़ मौके से भाग छूटे।
पुलिस ने लोहे का सरिया, लाठियां व बगैर नंबर की गाड़ी की जब्त
थम नहीं रहा अवैध बजरी का खनन, चालक से मारपीट
बालोतरा. शहर व क्षेत्र में अवैध बजरी खनन व परिवहन का काम थमने का नाम नहीं ले रहा है। बजरी माफिया आज भी पहले की तरह बजरी का खनन व परिवहन कर चांदी कूट रहे हैं। लेकिन इनके खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर सक्षम अधिकारियों के हाथ पर हाथ धरे बैठे रहने पर किसी दिन बड़ी घटना घटित हो सकती है। मंगलवार रात बालोतरा पुलिस के लूनी नदी क्षेत्र में बजरी के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने पर बदमाश प्रवृत्ति के लोग गाड़ियां छोड़ मौके से भाग छूटे। बिना नंबर व काले शीशे लगी इन गाड़ियों में मारपीट करने को लेकर लोहा सरिया, लठ आदि मिले। पुलिस ने एक गाड़ी जप्त की।
रात में भरवाते हैं गाड़ियां : बजरी माफिया रात होते ही नदी में जेसीबी मशीन से खनन कर गाड़ियां भरपाते हैं। इसके बाद सुबह तक परिवहन करते हैं। बदमाश प्रवृत्ति के लोग इन गाड़ियों की पेट्रोलिंग करते हैं। विरोध करने पर लोगों को डराते -धमकाते हैं। इस पर कम जने ही विरोध करते हैं। लंबे समय से यह काम जारी है। लेकिन प्रशासन, खनिज विभाग के अधिकारी इनके खिलाफ कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। पुलिस उप अधीक्षक बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अवैध रूप से बजरी खनन व परिवहन करने के कार्य की रोकथाम को लेकर देर रात कार्रवाई की। इस पर जानियाना के समीप बन रहे पुल के पास करीब छह से सात गाड़ियां अवैध बजरी से भरे ट्रकों की पेट्रोलिंग करती हुए मिली। काले कांच की इन गाड़ियों में कई बगैर नंबर की थी। पुलिस की गाड़ियों को देख पेट्रोलिंग कर रहे लोग गाड़ियां लेकर भाग छूटे। पुलिस टीम ने पीछा कर बगैर नंबर की गाड़ी को जप्त किया। इसकी तलाशी लेने पर इसमें मारपीट करने को लेकर लोहा सरिया, लठ आदि था। पुलिस ने गाड़ी को जप्त कर जसोल पुलिस चौकी में खड़ा करवाया।
बुधवार देर रात जानियाना क्षेत्र में निरीक्षण दौरान छह-सात गाड़ियां अवैध बजरी से भरे ट्रकों की पेट्रोलिंग करते हुए मिली। पुलिस को देख इनमें बैठे लोग गाड़ियों को भगा कर ले गए। इस पर इनका पीछा किया। एक बगैर नंबर की गाड़ी मिली। तलाशी लेने पर इसमें लोहा सरिया, लठ व मारपीट करने को लेकर कई सामान मिले। गाड़ी को जप्त कर पुलिस चौकी में रखवाया गया है। अवैध रूप से बजरी खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जाएगी।- धनफूल मीणा पुलिस उप अधीक्षक बालोतरा
पचपदरा. क्षेत्र के सराणा गांव में बुधवार दोपहर को रॉयल्टी कार्मिकों ने एक जेसीबी मशीन चालक पर अवैध बजरी खनन का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट करने के साथ मशीन में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद जसोल, बालोतरा, पचपदरा पुलिस और खनिज विभाग बाड़मेर की टीम मौके पर पहुंची तथा मौका मुआयना करने के बाद मशीन को कब्जे में लेकर पचपदरा थाने में खड़ा करवाया। मशीन मालिक की ओर से पचपदरा थाने में रॉयल्टी कार्मिकों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई।
पुलिस के अनुसार सराणा गांव की सरहद में रॉयल्टी कार्मिकों की ओर से एक जेसीबी मशीन को अवैध बजरी खनन करते पकड़ने की सूचना मिली थी। इस पर हैड कांस्टेबल करणसिंह व परशुराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तो वहां पर गांव के सार्वजनिक श्मसान घाट के पास मशीन में तोड़फोड़ करने के निशान व तोड़फोड़ के बाद शीशे बिखरे हुए पड़े थे। इसके बाद टीम रॉयल्टी कार्मिकों के नाके पर पहुंची तो वहां पर एक जेसीबी मशीन खड़ी थी, जिसमें तोड़फोड़ की हुई थी। रॉयल्टी कार्मिकों ने नदी में एक जगह बजरी का खनन किया हुआ बताया था, लेकिन वहां पर जेसीबी मशीन में तोड़फोड़ होने के कोई साक्ष्य नहीं थे। इसके बाद खनि विभाग के फोरमेन मुकेश पूनिया ने जेसीबी मशीन को कब्जे में लेकर पचपदरा थाने में खड़ी करवा दी। इधर, मशीन मालिक जोगाराम मेघवाल निवासी सराणा ने करीब दो दर्जन रॉयल्टी कार्मिकों के खिलाफ पचपदरा थाने में मशीन में तोड़फोड़ करने व मशीन चालक पर जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट पेश की।