18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर की 2354 स्कूलों में पहुंचा नल से जल

जलजीवन मिशन में अब आने लगी है गति, स्कूलों को कनेक्शन से जोड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
बाड़मेर की 2354 स्कूलों में पहुंचा नल से जल

बाड़मेर की 2354 स्कूलों में पहुंचा नल से जल

सरकारी स्कूल भवन और आंगनबाडिय़ों में नल से जल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जिले के कुल 5467 में से 2354 स्कूल में कनेक्शन करने के साथ पानी पहुंचा दिया गया है।

जिले के हर राजकीय विद्यालय को नल कनेक्शन से जोड़ा जा रहा है। हर घर नल से जल के साथ-साथ राजकीय विद्यालयों को विशेष कार्ययोजना बनाकर शत प्रतिशत लक्ष्य की ओर अग्रसर है। बाड़मेर जिले में राजकीय विद्यालय, आंगनबाडी, स्वास्थ्य केंद्र एवं ग्राम पंचायत भवन में नल कनेक्शन के कार्यों पर तेजी से काम हो रहा हैं। बाड़मेर जिले में 5467 विद्यालय भवन में से 2354 में, 3408 आंगनबाडी में से 1317 में, 688 ग्राम पंचायत भवनों में से 301 तथा 745 स्वास्थ्य केंद्र भवनों में से 646 में पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। जिन गांवों में जल जीवन मिशन के कार्य पूर्ण हो गया है उनमें आंगनबाडी, स्कूल, पंचायत भवन एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर जल संबंध जारी करने के निर्देश दिए गए है। वाटर स्टोरेज टैंक से आंगनबाडी, स्कूल,पंचायत भवन एवं स्वास्थ्य केंद्रों के लिए खास पाइप लाइन से जोडकऱ जलापूर्ति करवाई जा रही है।

पत्रिका अभियान का असर

राजस्थान पत्रिका की ओर से स्कूलों और आंगनबाडिय़ों में जेजेएम के तहत हो रहे कार्य की धीमी गति को लेकर सिलसिलेवार समाचार प्रकाशित किए गए। जिसमें सरकारी स्कूलों के बच्चोंं को टांके और हैंडपम्प से पानी निकालकर पीने की मजबूरी को उजागर किया गया। वहीं आंगनबाडिय़ों में भी पानी नहीं पहुंचाने की समस्या को बताया गया। जिसके बाद अब विभाग ने तेजी दिखाई है और स्कूलों और आंगनबाडिय़ों में नल से जल पहुंचाने के कार्य को जल्द पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। विभाग अधिकारी बताते है कि शत-प्रतिशत लक्ष्य को लेकर कार्य किया जा रहा है।