
meritorious girls students of collage get scooty
बाड़मेर. स्कूटी से ज्यादा मेधावी छात्राओं के चेहरे की चमक देखते ही बन रही थी। ठेठ ग्रामीण परिवेश और चुनौती पूर्ण हालात के बावजूद कामयाबी का परचम फहराती बेटियों का जज्बा भी हिलोरें देता साफ दिखाई दे रहा था। मुख्य अतिथि तरूण राय कागा विधायक चौहटन, विशिष्ट अतिथि नगर सुधार न्यास अध्यक्ष डॉ. प्रियंका चौधरी, जिला कलक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते और पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंघला के हाथों से अपनी स्कूटी की चाबी लेते हुए छात्राओं की आंखों की चमक निराली बन पड़ी।
एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत गुरूवार को मेधावी छात्रा स्कूटी योजना और देवनारायण स्कूटी योजना के अंतर्गत क्रमश 47 और 1 सहित कुल 48 स्कूटी का वितरण किया गया।छात्राओं को प्रेरित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि जीवन में कोशिश से कभी नहीं चूकना चाहिए,कोशिश ही कामयाबी की कूंजी है। कागा ने कहा कि पहले लक्ष्य तय किया जाए और उसे हासिल करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रियंका ने लाभान्वित छात्राओं के साथ-साथ उनके परिवारों खासतौर पर माताओं के योगदान की सराहना की। उन्होने कहा कि हमें सोच बड़ी रखनी होगी और स्वर्ण पदक यानि गोल्ड मेडल को लक्ष्य बनाना चाहिए। उन्होने सोशल साइट्स की वर्चुअल लाइफ की बजाय असल जिंदगी के करीब रहने का आग्रह किया।
छात्राएं बनी रोल मॉडल
जिला कलक्टर ने कहा कि यह कामयाबी के सफर की शुरूआत भर है। सपनों की गाड़ी को आगे बढाते रहने के लिए मेहनत का पेट्रोल लगातार डालना जरूरी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्कूटी मिलने पर छात्राएं अपने आप में अपने समाज और परिवेश का रोल मॉडल बन गई। इन्हे देखकर लोगों में बेटियों को पढाने की ललक पैदा होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज प्राचार्या डॉ. ललिता मेहता ने बेटियों की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि इस अंदाज से लग रहा है कि आने वाला कल बहुत उजला और महिला शक्ति से सम्पन्न होगा। डॉ. मेहता ने सरकार की इस योजना को बेटियों की शिक्षा को बढावा देने में मील का पत्थर बताया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. हुकमाराम सुथार व संचालन प्रो. मुकेश पचौरी ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत हुआ।
घर में हुआ बेटियों का सम्मान
शिव. क्षेत्र के भाडखा गांव की 3 बालिकाओं को राज्य सरकार की मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत निशुल्क स्कूटी दी गई। गुरूवार को उनके गांव पहुंचने पर परिजनों व ग्रामीणों ने स्वागत किया। गांव की प्रियंका सोनी, पूजा जैन व सोनू जैन को गुरूवार को एक कार्यक्रम में स्कूटी वितरित की गई।
Published on:
27 Apr 2018 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
