
India-Pakistan Tension: राजस्थान के बाड़मेर जिले में हाई रेड अलर्ट के बाद शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बाड़मेर की जनता से एक अपील करते नज़र आ रहे हैं।
दरअसल ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। दोनों देशों के बीच जंग वाले हालात बने हुए हैं, जिसके बाद से ही राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। ऐसे में बाड़मेर में हाई रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं और बाज़ार बंद करवाकर सामूहिक कार्यक्रमों पर बैन लगा दिया गया है। इस पर ही विधायक ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर सुरक्षित रहने की अपील की है।
देखें वीडियो :
नमस्कार, मैं रविंद्र सिंह भाटी, बाड़मेर के तमाम लोगों से निवेदन करना चाहता हूं कि 'प्रशासन द्वारा अभी हाई रेड अलर्ट जारी किया गया है, ऐसे में सब घर पर रहें। व्यापारी और दुकानदार भाई, हेवी रेड अलर्ट तक प्रतिष्ठान को मंगल रखकर घरवालों के साथ रहें। साथ ही जो डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन और राजस्थान सरकार की तरफ से निर्देश आ रहे हैं, उनकी पूर्ण रूप से पालना करें। अगर कोई व्यक्ति निर्देशों की पालना नहीं कर रहा है, तो उनसे भी निवेदन है कि कृपया इसकी पालना करें। साथ ही यह आर्मी का बड़ा मूवमेंट है, ऐसे में उनकी किसी भी गतिविधियों को सोशल मीडिया पर अपलोड न करें, जिससे कि अपनी सूचना बाहर तक जाए।'
राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और फलोदी जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिसके बाद से ही लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है।
Published on:
10 May 2025 01:30 pm

बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
