22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बायतु क्षेत्र में तेज धमाके, ग्रामीणों में फैली दहशत

रहस्मयी धमाका : धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण घरों से बाहर निकले : बुधवार दोपहर अचानक ही तेज धमाके के साथ आई आवाज

less than 1 minute read
Google source verification
barmer

barmer

जिले के बायतु उपखण्ड क्षेत्र के माडपुरा बरवाला सहित कई इलाकों में दोपहर करीब तीन बजे तेज धमाके साथ पूरा क्षेत्र दहल गया। धमका इतना तेज था कि घरों के खिड़की दरवाजों में भी कम्पन्न महसूस किया गया। इस दौरान क्षेत्र सनसनी फैल गई। लोग डर कर घरों से दौड़कर बाहर निकले आए। लेकिन देर रात तक अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। ग्रामीण इसे भूकम्प के झटके बता रहे हैं।

जानकारी अनुसार बायतु क्षेत्र के निम्बाणियों की ढाणी, बनिया धोरा, माडपुरा, बरवाला सहित कई गावों के क्षेत्र में तेज धमका हुआ। जिसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। दिन भर इस धमाकें को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। उपखण्ड अधिकारी, नागाणा थानाधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्र में घुम कर जानकरी जुटाई। लेकिन धमाके की आवाज को लेकर कोई पुष्टि नहीं हो पाई। अधिकारीयो ने गांव मे स्थित कैयर्न इण्डिया कंपनी की तेल कुं ओ की साईटो के आसपास भी जायजा लिया कि कही कोई आकाश से विस्फोटक टुकड़ा इनके आसपास आकर तो नही गिरा है।

एसडीएम चौहान ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी के लिये हमने गांव का जायजा लिया मगर तेज धमाके के रहस्य के बारे मे कोई जानकारी नही मिल पाई है। इस गांव की भौगोलिक स्थित उतरलाई एयरबेस के निकट होने के कारण एयरफोर्स के मिस फायर की आशंका भी जताई गई थी मगर इसके बारे मे भी धरातल पर कोई सबूत नही मिले है। ऐसे मे यह अब भी कौतुहल का विषय बना हुआ है कि आखिर धमाके की आवाज आखिर आई कहां से है। बायतु एसडीएम ने धरातल पर किसी तरह के सबूत नही मिलने की सूचना बाड़मेर जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा को दी है


ये भी पढ़ें

image