31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवक्रमोन्नत विद्यालयों को मिली ऑफिसियल आइ, पद भी आवंटित

- 165 विद्यालयों में स्टाफ की स्वीकृति से शिक्षण कार्य सुचारू होने की उम्मीद

2 min read
Google source verification
नवक्रमोन्नत विद्यालयों को मिली ऑफिसियल आइ, पद भी आवंटित

नवक्रमोन्नत विद्यालयों को मिली ऑफिसियल आइ, पद भी आवंटित

बाड़मेर. हाल ही प्रदेश के जो १६५ विद्यालय उच्च प्राथमिक से माध्यमिक स्तर में क्रमोन्नत हुए हैं, उनको अब खुद की पहचान ( ऑफिसियल आइ) पहचान मिल चुकी है। वहीं, इन विद्यालयों में प्रधानाध्यापक, अध्यापक के पद भी स्वीकृत हुए हैं। इसके बाद अब नियुक्ति होने की आस जगी है जिसका फायदा शिक्षण व्यवस्था में सुधार के रूप में आ सकता है। राज्य सरकार ने हाल ही विद्यालयों को क्रमोन्नत किया था।

प्रदेश के १६५ उच्च प्राथमिक विद्यालयों के माध्यमिक शिक्षा में क्रमोन्नत किया गया था। उक्त विद्यालय क्रमोन्नत होने के बाद भी इनकी ऑफिसियल आइडी नहीं बन पाई थी जिस पर ऑनलाइन पोर्टल पर सूचनाओं के आदान-प्रदान में दिक्कत हो रही थी। अब इनको ऑफिसियल आइडी मिल चुकी है जिसके बाद शालादर्पण पोर्टल पर सूचना अपलोड करने में आसानी होगी तो तनख्वाह सहित अन्य कार्य भी सुगम होने की आस जगी है। स्टाफ की स्वीकृति, मिलेंगे पद- सरकार ने आइडी देने के साथ-साथ विभिन्न विषयों के वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक आदि के पदों की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। एेसे में यहां स्टाफ लगने का रास्ता भी साफ हो चुका है। इसका फायदा इसी सत्र में शिक्षकों की नियुक्ति के रूप में हो सकता है जिसके बाद शिक्षण व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जग रही है।

बजट आवंटन- गौरतलब है कि माध्यमिक विद्यालयों में ऑफिसियल आइ के साथ ही आवंटित पदों के अनुसार बजट भी आवंटित किया जाता है। एेसे में बजट का आवंटन भी हो चुका है।

प्रत्येक विद्यालय में पांच पद स्वीकृत- आदेश के अनुसार प्रत्येक विद्यालय में माध्यमिक मद से पांच पद स्वीकृत किए गए हैं। इसमें हरेक विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक व चार अध्यापक लेवल दस के पद स्वीकृत हुए हैं। एेसे में प्रदेश में १६५ प्रधानाध्यापक व ६६० अध्यापकों के पद स्वीकृत हुए हैं।

मिलेगा फायदा- पद स्वीकृति का फायदा स्कू लों में मिलेगा और शिक्षण व्यवस्था में सुधार होगा। हालांकि इस सत्र में जब तक शिक्षकों की नियुक्ति होगी तब तक सत्र पूरा हो चुका होगा लेकिन आगामी सत्र में शिक्षण सुचारू होने की उम्मीद रहेगी।- बसंत कुमार जांणी, जिलाध्यक्ष राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा

Story Loader