बाड़मेर

हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, बाड़मेर में सुबह-सुबह दिखी ड्रोन एक्टिविटी; सेना ने फायरिंग कर किया नष्ट

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच सीजफायर के बाद बाड़मेर के गडरारोड में आज सोमवार सुबह करीब 5 बजे एक ड्रोन दिखाई दिया।

2 min read
बाड़मेर में दिखाई दिया ड्रोन

Barmer Drone Attack: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बाड़मेर के गडरारोड में आज सोमवार सुबह करीब 5 बजे एक ड्रोन दिखाई दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ड्रोन के साथ फायरिंग की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं। माना जा रहा है कि भारतीय सेना ने ड्रोन को फायरिंग कर नष्ट कर दिया। जानकारी के अनुसार एक ड्रोन आया था, भारतीय सेना ने एलएमजी तीन फायर किए थे, जिससे ड्रोन को नष्ट कर दिया।

बाड़मेर जिले में रविवार को स्थिति सामान्य रही। हालांकि चोहटन के आसमान में ड्रोन की हलचल देखी गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर हमले की भ्रामक खबरें चल गई। जिसका प्रशासन की ओर से देर रात खंडन किया गया। वहीं, रविवार सुबह बाड़मेर के भूरटिया गांव के पास ड्रोन मंडराए। हालांकि दोपहर बाद सीमावर्ती इलाकों में किसी भी प्रकार की कोई हलचल नहीं हुई।

सीमावर्ती सभी इलाकों में रविवार को जनजीवन सामान्य रहा। प्रशासन ने प्रदेश के सरहदी जिलों में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। हवाई सेवाएं भी पूरी तरह बंद रहेंगी। साथ ही प्रशासन ने नागरिकों को सचेत रहने और जारी गाइडलाइन का पालन करने के आदेश दिए हैं।

संदिग्ध वस्तु से रहें दूर

पुलिस व प्रशासन ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान समय में कुछ जगहों पर संदिग्ध वस्तु व एयूनेशन ऑब्जेक्ट्स मिल रहे हैं। उस स्थान को सार्वजनिक नहीं करें। संदिग्ध वस्तु या एयुनेशन ऑब्जेक्ट्स दिखें तो तत्काल सूचना नियंत्रण कक्ष में दें। आमजन किसी भी संदिग्ध वस्तु से 100 मीटर की दूरी बनाए रखें। पुलिस की ओर से उस वस्तु व एयूनेशन ऑब्जेक्ट्स को सुरक्षित कर विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर उसका निस्तारण करवाया जाएगा। आमजन किसी प्रकार से घबराए नहीं, धीरज बनाए रखें, जिला पुलिस की ओर त्वरित कार्रवाई कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

Updated on:
12 May 2025 06:29 pm
Published on:
12 May 2025 10:33 am
Also Read
View All
बाड़मेर-बालोतरा जिलों का पुनर्सीमांकन: विपक्ष कह रहा हद कर दी आपने, पक्ष बोले- हद में ला दिया

खुशखबरी: बालोतरा जिले में खुलेंगे रोजगार के द्वार, पेट्रो जोन में रीको की भूखंड आवंटन योजना से निवेश को मिला बढ़ावा

बाड़मेर में नए साल की पार्टी बनी जानलेवा; जोधपुर की अस्पताल में सोलर प्लांट श्रमिक की मौत, इलाके में भड़का आक्रोश

Barmer Honeytrap: युवती ने जिम में व्यापारी से की दोस्ती, फ्लैट पर बनाए अवैध संबंध, स्पाई कैमरे से वीडियो बनाकर 40 लाख की डिमांड

मैराथन में ‘भाग भीमा, भाग भूरा’ का शोर, दादा-पोता-पोती की अनोखी रेस, 3 पोतियों ने दादा का हाथ थाम दर्ज की जीत

अगली खबर