श्री रणछोडऱाय खेड़ तीर्थ पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्रीराम शाखा व एक्सिस बैंक बालोतरा के कर्मचारियों ने पौधरोपण किया। ट्रस्ट प्रवक्ता हीरालाल गोयल ने बताया कि बालोतरा नगर पर्यावरण प्रमुख अयोध्याप्रसाद, श्रीराम शाखा के सुनील गुप्ता, प्रकाश माली, भरत गोयल, दुष्यंत, मोनू एक्सिस बैंक मैनेजर प्रदीप गोयल व टीम ने पौधरोपण किया। इनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। इन्हें रणछोड़ राय तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर पुजारी हीरालाल, जोगाराम, देवाराम मौजूद थे।